थर्ड स्टेज कैंसर से जूझ रही जिस बहन का चेहरा याद कर आकाशदीप ने लिए 10 विकेट उसकी ये बातें इमोशनल कर देंगी

Akash Deep cancer patient sister video: इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान में मैच 10 विकेट लेकर अंग्रेजों को जीत से दूर रखने वाले बॉलर आकाशदीप चर्चा में हैं. इस बीच यूपी Tak ने उनकी कैंसर पीड़ित बहन से खास बातचीत की है, जो लखनऊ में रहती हैं.  

Photo: Akash Deep's Sister

समर्थ श्रीवास्तव

07 Jul 2025 (अपडेटेड: 07 Jul 2025, 01:38 PM)

follow google news

Akash Deep cancer patient sister video: इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम आजतक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीती थी. मगर अब इस सूखे को खत्म कर दिया गया है. टीम इंडिया को इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 336 रनों की रिकॉर्डतोड़ जीत मिली है. भारत की इस जीत में वैसे तो कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन आकाशदीप की गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 10 विकेट झटक कर अंग्रेजों को जीत के आसपास भी नहीं भटकने दिया. अपनी इस परफॉर्मेंस के बाद से ही आकाशदीप सुर्खियों में हैं. इस बीच यूपी Tak ने उनकी कैंसर पीड़ित बहन से खास बातचीत की है, जो लखनऊ में रहती हैं.  

यह भी पढ़ें...

मालूम हो कि इस जीत के बाद आकाशदीप भावुक नजर आए. उन्होंने बताया कि उनकी बहन दो महीने से कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. आकाशदीप ने अपने इस शानदार प्रदर्शन को अपनी बहन के नाम किया. आकाशदीप ने बताया कि जब वह गेंद पकड़ते थे, तब उनके जेहन में उनकी बहन का चेहरा सामने आता था. आकाशदीप ने बताया कि उनकी बहन की हालत फिलहाल स्थिर है. वहीं, जब यूपी Tak ने आकाशदीप की बहन से बातचीत की तो उन्होंने पूरी कहानी बताई. खबर में आगे जानिए आकाशदीप की बहन ने क्या-क्या बताया?

'मेरी टेंशन मत लेना...'

आकाशदीप की बहन ने कहा, "भारत के लिए गर्व की बात है कि उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड टूर से पहले हम उनसे मिलने एयरपोर्ट गए थे. मैंने उनसे कहा था कि मैं एकदम ठीक हूं, मेरी टेंशन मत लेना. अपने देश के लिए अच्छा करना. मेरा थर्ड स्टेज है कैंसर का. डॉक्टर ने कहा है अभी 6 महीने इलाज चलेगा उसके बाद देखा जाएगा." उन्होंने कहा, "बहुत खुशी होती है जब आकाश विकेट लेते हैं. वह जब भी विकेट लेते हैं, हम सभी लोग क्लैपिंग करते हैं, चिल्लाने लगते हैं."

उसने अपने जीवन का सबसे बेहतर प्रदर्शन मुझे समर्पित किया: आकाश की बहन

आकाश द्वारा बहन को अपना प्रदर्शन समर्पित करने पर उन्होंने कहा, "ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. उसने अपने जीवन का सबसे बेहतर प्रदर्शन मुझे समर्पित किया. वह शुरू से मुझसे बहुत क्लोज रहे हैं. वह हमेशा कहते हैं मै हूं परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि आकाश ऐसा बोलेंगे. हम लोग इस बात को नहीं बताना चाह रहे थे. लेकिन आकाश ने जैसे मेरे लिए भावुक होकर यह बोल दिया और समर्पित किया मेरे लिए बहुत बड़ी बात है."

आकशदीप की बहन ने कहा, "जब आईपीएल चल रहा था और वह लखनऊ की टीम से खेल रहे थे, तब मैं कैंसर को लेकर एडमिट थी. तब भी वह मैच के बाद या पहले मुझसे मिलने आते थे."

वीडियो कॉल पर क्या बात हुई?

उन्होंने कहा, "मैच के खत्म होने के बाद वीडियो कॉल पर बात हुई. आकाश ने कहा कि तुम परेशान मत हो और पूरा देश हमारे साथ है. आकाश ने कहा कि मैं दिल में नहीं रख पाया और मैं बोल ही दिया. अपने आप को अभी तक रोक हुआ था, लेकिन कल नहीं रोक पाया. ऐसा भाई शायद ही किसी को मिलता होगा. हम लोगों को बहुत मदद करता है. पिता और भाई अब नहीं हैं. वह अब  पूरे घर को साथ लेकर चलते हैं."

आकाशदीप को खाने में क्या-क्या है पसंद?

आकाशदीप की बहन ने कहा, "कैंसर पता चलने के बाद आकाश ने कहा था कि अब इलाज आ गया है, टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. मैच से पहले और मैच के बाद वह घर पर वीडियो कॉल जरूर करते हैं. आकाश जब यहां आते हैं, तो मैं खाना लेकर उनके लिए जाती थी. वह जब यहां आएंगे, जो बोलेंगे वह खिलाऊंगी. उन्हें दही-बड़ा बहुत पसंद है मेरे हाथों का औरउन्हें  हरी सब्जियां पसंद हैं.  वह जब भी आते हैं तो बोलते हैं यह सबी बनाने के लिए."

ये भी पढ़ें: IAS Divya Mittal new viral video: विधायकों के सामने ही कलक्टर दिव्या मित्तल ने ट्रांसफर-पोस्टिंग पर पढ़ा दिया पाठ! उनके तेवर के खूब चर्चे

    follow whatsapp