Lucknow News: लोकसभा-राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी वक्फ संशोधन बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके बाद ये बिल कानून बन गया है. मगर वक्फ बिल का मुस्लिम संगठनों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इस विरोध को देखते हुए कई प्रदेशों की पुलिस अलर्ट पर है. उत्तर प्रदेश का प्रशासन भी पैनी नजर रख रहा है. इसी बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सैयद उजमा परवीन को 10 लाख का नोटिस भेजा है और उन्हें हाउस अरेस्ट भी कर लिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल सीएए-एनआरसी कानून के विरोध में लखनऊ में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. ऐसे में वक्फ बिल को लेकर भी प्रशासन अलर्ट पर बना हुआ है. इसी बीच लखनऊ पुलिस ने सैयद उजमा परवीन के खिलाफ कार्रवाई की है. बता दें कि सैयद उजमा परवीन सीएए-एनआरसी आंदोलन की लखनऊ में अगुवाई कर चुकी हैं. अब फिर इनपर आरोप लगा है कि ये वक्फ बिल के विरोध में भी आंदोलन की रणनीति तैयार कर रही थी और भीड़ जमा कर रही थी.
लखनऊ में हो रही थी भीड़ जमा करने की तैयारी
पुलिस का आरोप है कि सैयद उजमा परवीन सीएए-एनआरसी की तरह ही वक्फ बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही थी. इसको लेकर रणनीति बना रही थी. पुराने लखनऊ में भीड़ जमा करने की तैयारियां चल रही थी और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही थी.
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस को इसका इनपुट मिला, वैसे ही पुलिस सतर्क हो गई. पुलिस ने फौरन सैयद उजमा परवीन को हाउस अरेस्ट कर लिया. इसी के साथ उन्हें 10 लाख का नोटिस भी थमा दिया.
46 केस हैं दर्ज
सैयद उजमा परवीन के मुताबिक, यह बिल मुसलमानों के हित में नहीं है और अगर वह इस आज़ाद भारत में अपनी आवाज उठा रही हैं तो सरकार उनकी आवाज क्यों दबा रही है? उन्होंने आगे कहा, 10 लाख रुपए का नोटिस किस आधार पर दिया गया है? पुलिस उन पर दबाव बनाना चाह रही है.
सैयद उजमा परवीन का ये भी कहना है कि उनके खिलाफ अभी तक 46 केस दर्ज हो चुके हैं. मगर वह अपनी आवाज उठाती रहेंगी.
ADVERTISEMENT
