Pahalgam terrorist attack news: कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष लोगों के लिए देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है. हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई, जिनकी शादी अभी महज दो महीने पहले हुई थी. इसी हमले को लेकर लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में विशेष दुआ रखी गई. यहां मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने पीड़ितों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की.
ADVERTISEMENT
हम दहशतगर्दी की सख्त निंदा करते हैं: मौलाना खालिद रशीद
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि पहलगाम में जो टेररिस्ट अटैक हुआ है, उसकी हम लोग सख्त अल्फाज़ में मजम्मत करते हैं. जो बेकसूर लोग मारे गए, उनके ग़म में हम बराबर के शरीक हैं. जो जख्मी हैं, उनके जल्द ठीक हो जाने की दुआ करते हैं. मौलाना ने जम्मू-कश्मीर की आवाम से अपील की कि वह अमन बनाए रखें और दहशतगर्दी को जड़ से खत्म करने में अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने सरकार से भी मांग की कि हमले के जिम्मेदार आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
देखिए लखनऊ के मुस्लिमों का वो वीडियो
दारुल उलूम में भी हुई विशेष दुआ
इस्लामिक सेंटर के साथ-साथ लखनऊ के अन्य मदरसों में भी दुआ रखी गई, जहां बच्चों ने देश में अमन-चैन और आतंकवाद से मुक्ति की प्रार्थना की. मौलाना ने कहा- या अल्लाह हमारे मुल्क को हर किस्म की दहशतगर्दी से हमेशा के लिए महफूज़ रख.
पहलगाम में पहली बार 35 सालों में बंद
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस आतंकी हमले के खिलाफ कश्मीर घाटी में 35 वर्षों में पहली बार स्वतःस्फूर्त बंद देखा गया. श्रीनगर और अन्य जिलों में अधिकतर बाजार, पेट्रोल पंप और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. कई जगहों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी हुए, जिनमें हमले की कड़ी निंदा की गई और निर्दोष लोगों की हत्या रोकने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें: कानपुर के शुभम द्विवेदी को पहलगाम में मारने के बाद उनकी पत्नी से क्या बोले आतंकी?
कश्मीर विश्वविद्यालय ने बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं. निजी स्कूल भी एकजुटता के प्रतीकस्वरूप बंद रखे गए. पर्यटन और व्यापार से जुड़े संगठन, राजनीतिक दल और धार्मिक संस्थाएं एक स्वर में इस हमले के विरोध में खड़ी रहीं.
आपको बता दें कि इस हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी के साथ आतंकियों की बातचीत ने सभी को झकझोर कर रख दिया. जब पत्नी ने आतंकियों से कहा, "पति के साथ मुझे भी मार दो", तब आतंकी बोले कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है. यह बयान आतंकवाद की मानसिकता को उजागर करता है और देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गहरा संदेश छोड़ता है.
सुरक्षा बढ़ाई गई, सर्च ऑपरेशन जारी
हमले के बाद बायसरन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पर्यटक स्थलों और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों की तलाश जारी है और घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ADVERTISEMENT
