LDA की 3 नई टाउनशिप में एक बनेगी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास! यहां करोड़ों की हो जाएं जमीन-मकान उससे पहले जान लीजिए पूरा प्लान

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और मोहनलालगंज में तीन नई टाउनशिप विकसित करने जा रही है. इन योजनाओं से करीब 8 लाख लोगों को आवास मिलेगा. पढ़ें पूरी जानकारी.

LDA Making New Township

यूपी तक

• 04:19 PM • 03 Apr 2025

follow google news

LDA New Township: लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) शहर के विस्तार और आधुनिक विकास को ध्यान में रखते हुए तीन नई टाउनशिप विकसित करने जा रही है. ये टाउनशिप आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और मोहनलालगंज में बसाई जाएंगी. LDA ने इन तीनों योजनाओं का सर्वे पूरा कर लिया है, जिससे करीब आठ लाख लोगों को आवास की सुविधा मिलेगी. इन परियोजनाओं को कुल 4800 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा, जिससे लखनऊ में व्यवस्थित और आधुनिक आवासीय सुविधाओं का विस्तार होगा.

यह भी पढ़ें...

तीन प्रमुख टाउनशिप योजनाएं

  • आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे: यह टाउनशिप 1800 एकड़ में विकसित होगी और अवध चौराहे से करीब 12-13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगी.
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे- यह योजना सुल्तानपुर रोड, शहीद पथ से 15-17 किलोमीटर दूर होगी और इसे भी 1800 एकड़ में बसाया जाएगा.
  • मोहनलालगंज टाउनशिप- मोहनलालगंज में जेल के पीछे के हिस्से में यह योजना प्रस्तावित है, जिसके लिए 1200 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ की प्राइम लोकेशन पर सिर्फ 22 लाख रुपये में मिल रहा सरकारी फ्लैट! पूरी स्कीम और बुकिंग का तरीका जानिए  
 

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

इन टाउनशिप में आवासीय प्लॉट, सिंगल स्टोरी मकान और फ्लैट्स के अलावा ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, स्कूल-कॉलेज, नर्सिंग होम, बड़े पार्क, कम्युनिटी सेंटर और पांच सितारा होटल भी विकसित किए जाएंगे. साथ ही, शहर से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए मार्ग बनाए जाएंगे, जिससे इन टाउनशिप तक आवागमन सुगम होगा. एलडीए की यह पहल लखनऊ के विस्तार और योजनाबद्ध विकास को नई दिशा देने के साथ-साथ लाखों लोगों को आधुनिक और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराने की ओर एक बड़ा कदम साबित होगी.

 

    follow whatsapp