लखनऊ: ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान अचानक हुआ धमाका, मां-बेटे समेत तीन की मौत

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान बैट्री फटने से 3 लोगो…

आशीष श्रीवास्तव

12 May 2023 (अपडेटेड: 12 May 2023, 02:25 PM)

follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान बैट्री फटने से 3 लोगो की मौत हो गई . इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस भी गया है. बता दें कि इस इस हादसे में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें...
 चार्जिंग के दौरान अचानक हुआ धमाका

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र में ये दर्दनाक हादसा हुआ है. बीबीडी क्षेत्र में रहने वाले ई-रिक्शा चालक अंकित गोस्वामी अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रोजाना की तरह घर में ही ई-रिक्शा चार्ज कर रहा था. इसी दौरान जायदा चार्ज हो जाने पर बेट्री ब्लास्ट हो गई और घर में शर्ट शर्किट से लाग गई. बैट्री के ब्लास्ट होने से महिला सहित दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

    follow whatsapp