Lucknow News: नवरात्रि के मौके पर मीट की दुकानों को बंद रखने की मांग तेज हो गई है. देशभर में कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में इस मांग को जोर-शोर से उठाया है.
ADVERTISEMENT
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आह्वान किया है कि नवरात्रि के दौरान मीट की सभी दुकानें बंद रखी जाएं. महासभा के प्रवक्ता शशि चतुर्वेदी ने लखनऊ के कई नॉनवेज स्टोर्स का दौरा किया और वहां के दुकानदारों से नवरात्रि के 9 दिनों तक अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की. इसको लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एसीपी को ज्ञापन भी सौंपा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री नहीं की जाएगी.
सीएम योगी ने दिए आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को बूचड़खानों को तत्काल बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के निर्देश दिए हैं.
योगी सरकार ने 2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि अवैध बूचड़खानों और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी. बयान में बताया गया कि इस फैसले को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है.
योगी सरकार की तरफ से साफ कह गया है कि 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी के दिन विशेष रूप से ये प्रतिबंध लागू होगा. इस दिन मांस की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी.
(न्यूज एजेंसी पीटीई के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
