लखनऊ में पूर्व सांसद के पोते विवेक भदौरिया ने नशे की हालत में की जमकर फायरिंग, 6 लोगों को 'मुर्गा' भी बनाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गोमतीनगर में स्थित एक आईटी कंपनी के कार्यालय में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

Lucknow News

आशीष श्रीवास्तव

07 Mar 2025 (अपडेटेड: 07 Mar 2025, 12:19 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गोमतीनगर में स्थित एक आईटी कंपनी के कार्यालय में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी का नाम विवेक भदौरिया है, जो पूर्व सांसद अर्जुन सिंह का पोता है और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है.

घटना के दौरान विवेक ने कंपनी के संचालक अनुज कुमार वैश्य और कर्मचारी अमितेश श्रीवास्तव पर पिस्टल की बट से हमला किया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पीड़ित पुलिस को अपनी आपबीती बता रहे हैं. विवेक की दबंगई इतनी थी कि उसने कार्यालय में मौजूद करीब छह लोगों को मुर्गा बनाया और गालियां देते हुए चार राउंड फायरिंग की. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

 

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, घटना में इस्तेमाल हुए दो हथियार, खोखे और कारतूस बरामद किए गए हैं. अभी तक फायरिंग का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद को वजह बताया जा रहा है. पूछताछ जारी है.

विवेक भदौरिया मूल रूप से सैफई का रहने वाला है और कंपनी के ऑफिस के पास ही रहता था. बीती रात वह अचानक कार्यालय पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उसके पास से पिस्टल के साथ-साथ एक रिवॉल्वर भी मिली है. कंपनी संचालक अनुज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp