UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां होटल में विदेशी महिला का शव बरामद किया गया है. महिला का शव होटल के कमरे में पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि महिला 2 मार्च से ही इस होटल में ठहरी हुई थी. महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घटना स्थल की जांच के बाद लखनऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
कमरा नंबर-109 में मिला शव
ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के विभूति खंड से सामने आया है. यहां के एक होटल में विदेशी महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. महिला के साथ क्या हुआ है, ये फिलहाल साफ नहीं है. मृतक विदेशी महिला उज्बेकिस्तान की नागरिक थी.
जांच में सामने आया है कि उसके साथ सतनाम सिंह नामक का शख्स होटल में ठहरा हुआ था. मगर वह 5 मार्च के दिन ही रूम छोड़कर चला गया था. इसके बाद से महिला कमरे में अकेली थी. जब महिला की कोई गतिविधि सामने नहीं आई तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ.
बता दें कि आज होटल कर्मचारियों ने कमरा नंबर-109 का गेट तोड़ा तो महिला का शव कमरे में पड़ा मिला. ये देख होटल कर्मचारी सन्न रह गए. मामला पुलिस को बताया गया तो मौके पर पुलिस भी आ गई. फिलहाल पुलिस को महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
