लखनऊ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, कोविड वॉर्डों में भर्ती किए जा रहे मरीज

आशीष श्रीवास्तव

• 02:11 AM • 16 Oct 2021

लखनऊ में डेंगू का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. जिले में इसका आंकड़ा लगभग 480 के पार हो चुका है. जिले में डेंगू…

UPTAK
follow google news

लखनऊ में डेंगू का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. जिले में इसका आंकड़ा लगभग 480 के पार हो चुका है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पतालों के कोविड वॉर्डों में उन्हें भर्ती कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में नगर निगम की मलेरिया इकाई की टीमें सब जगह चेकिंग कर रही हैं और निरीक्षण करने के बाद लोगों को जागरुक कर रही हैं. क्षेत्रों में लगा लगातार फॉगिंग भी की जा रही है. ऐसे में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने पर नगर निगम भी कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहा और लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में 40 मरीज, सिविल अस्पताल में 20 मरीज और बलरामपुर अस्पताल में लगभग डेंगू के 16 मरीज एडमिट हुए हैं. खबर है कि सिविल अस्पताल पर मरीजों की संख्या बढ़ने पर करोना वॉर्ड में डेंगू के मरीज भेजे जा रहे हैं. इसके बाद सभी डेंगू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

प्रशासन ने डॉक्टरों को किया अलर्ट

“लगातार फॉगिंग कर सभी क्षेत्रों में डेंगू की संभावनाएं कम की जा रही हैं. इसके साथ ही सभी अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने के बाद मरीजों को तत्काल इलाज दिया जा रहा है, ऐसे में किसी प्रकार की कोई कोताही ना हो इसलिए सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है.”

अनूप श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ

लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि चीफ मेडिकल ऑफिसर से को-ऑर्डिनेशन करने के बाद फॉगिंग के लिए भी कुछ टीम अलग-अलग क्षेत्र में भेजी जा रही हैं, जिससे कि डेंगू का प्रकोप कम किया जा सके.

गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 41 नए केस मिले, कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 157

    follow whatsapp
    Main news