नई नवेली दुल्हन को हुआ जुकाम तो परिजन उसे लेकर पहुंच गए कानपुर के बाबा बृजेंद्र यादव के पास, उसने किया ये शर्मनाक कांड

UP News: कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बाबा बृजेंद्र यादव के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगा है. आरोप नई नवेली दुल्हन ने लगाए हैं.

Kanpur News

रंजय सिंह

21 Jul 2025 (अपडेटेड: 21 Jul 2025, 11:49 AM)

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इलाज के नाम पर एक फर्जी बाबा ने नई नवेली दुल्हन के साथ गंदा काम कर डाला. जानिए ये पूरा मामला.

यह भी पढ़ें...

नई नवेली दुल्हन को था जुकाम

कानपुर के  सचेंडी  इलाके के एक गांव में रहने वाली 20 वर्षीय लड़की की शादी इसी 5 मई को हुई थी. शादी के बाद से उसको जुकाम और बुखार हो गया. इलाज के बाद भी जब आराम नहीं पड़ा तो परिजनों को लगा कि उसके ऊपर कोई साया है.

वह युवती को इलाके के एक बाबा बृजेंद्र यादव के पास ले गए. 15 जुलाई के दिन बाबा बृजेंद्र यादव को घर बुला लिया गया.

फिर किया गंदा काम

मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा रात करीब 10 बजे युवती के घर पहुंचा. उसने 1 घंटे तक सास-ससुर के सामने बहू के साथ पूजा पाठ की. फिर वह युवती से बोला कि वह नहा कर आए. युवती नहा कर आ गई तो बाबा ने कहा कि उसे एकांत कमरे में युवती के साथ पूजा करनी है. परिजनों ने अपनी बहू को बाबा के साथ कमरे में भी भेज दिया.

पीड़िता का कहना है कि कमरे में बाबा बृजेंद्र यादव ने उसे कुछ सुंघाया और इसके बाद उसके साथ गंदा काम किया. जब उसे होश आया तो उसने इसका विरोध किया. तो बाबा ने उससे कहा कि वह भूत-तंत्र से उसे और उसके पूरे परिवार को खत्म कर देगा.

फिर बाबा के जाने के बाद पीड़िता ने पूरी बात अपने ससुराल वालों को बताई. बताया जा रहा है कि इज्जत के डर से 2 दिन तक सभी चुप बैठे रहे. मगर फिर पीड़िता ने हिम्मत की और बाबा बृजेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

बता दें कि कानपुर के सचेंडी थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए, आरोपी बाबा बृजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया, महिला का मेडिकल कराया जाएगा. आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. उसके बारे में और उसका रिकॉर्ड पता किया जाएगा.

    follow whatsapp