Kanpur Crime News: कानपुर में एक महिला का शव उसके घर के नीचे मिला. महिला की हत्या ईट से कुचलकर की गई थी और फिर उसे छत से फेंका गया था. पहले पुलिस को महिला के पति पर शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया. मगर जब मामले की गहराई से जांच की गई तो पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
प्रेमी अनुज ने बीनू को मार डाला
ये पूरा मामला कानपुर के चौबेपुर इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाला संजय अपनी पत्नी और परिवार के साथ रहता है. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. संजय एक होटल में काम करता है. घर में पत्नी बीनू शर्मा रहती थी. 13 साल पहले दोनों की शादी हुई थी.
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से संजय और उसकी पत्नी बीनू के बीच विवाद चल रहा था. संजय पत्नी पर शक करने लगा था. उसे लगता था कि पत्नी किसी से फोन पर बात करती है. मगर पत्नी इन आरोपों को खारिज कर देती थी. इसी बीच बीनू का शव उसके घर के नीचे पड़ा मिला. शक पति संजय पर गया और पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया.
मोबाइल से खुला राज
मृतका का मोबाइल गायब था. जब पुलिस मृतका के मोबाइल लोकेशन पर पहुंची को मोबाइल अनुज के पास मिला. अनुज के हाथ में बीनू का नाम लिखा हुआ था. पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने अनुज के साथ पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. अनुज ने माना कि उसने प्रेमिका बीनू की हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति संजय को छोड़ दिया और आरोपी प्रेमी अनुज को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने ये बताया
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया, एक महिला की हत्या का मामला था. पहले पति को नामजद किया गया था. गहराई से जांच करने पर और उसके मोबाइल का लोकेशन, सोशल मीडिया देखने पर पता चला की मृतका का अनुज दुबे नाम के व्यक्ति संग संबंध था. अनुज ही रात में आया था और महिला की हत्या की थी.
ये भी पढ़ें: 50 साल की माया देवी से मिलिए, अनिल यादव के प्यार में ऐसी डूबी, बलिया में पति देवेंद्र के साथ कांड कर डाला
ADVERTISEMENT
