Kanpur Crime News: युवतियों-महिलाओं को पर्स रखने का काफी शौक होता है. मगर कानपुर में एक नकाबपोश महिला को क्या पता था कि उसका पर्स ही उसकी सारी काली करतूतों को खोल कर रख देगा. दरअसल कानपुर पुलिस एक नकाबपोश महिला को खोज रही थी. बुर्का-नकाब पहने इस महिला की तलाश में पुलिस शहरभर के 450 सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी थी. मगर एक पर्स ने ही इस नकाबपोश महिला का राज खोल दिया.
ADVERTISEMENT
कानपुर में क्या हुआ था?
7 दिन पहले एक 5 साल की बच्ची का भरे बाजार से अपहरण हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. सीसीटीवी में सामने आया था कि एक नकाबपोश महिला बच्ची को अपने साथ ले जा रही है. महिला का चेहरा नहीं दिख रहा था. उसकी सिर्फ आंख ही दिखाई दे रही थी. मगर महिला के साथ में फिरोजी रंग का पर्स भी था. ये ही पर्स महिला की पहचान और उसे गिरफ्तार करवाने में मददगार साबित हुआ.
ये पूरा मामला कानपुर के बेकनगंज से सामने आया था. यहां रहने वाले सईदुल की 5 वर्ष की बेटी का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया था. कानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस की टीम ने जब क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो दिखाई पड़ा कि एक नकाबपोश महिला बच्ची को हाथ पकड़कर बाजार से ले जा रही है.
सीसीटी कैमरों को खंगालते हुए दिखाई दिया कि फिर वह नकाबपोश महिला बच्ची को ऑटो में बैठाकर ले जाती है. फिर वह कानपुर के जाजमऊ में पहुंचती है और फिर गायब हो जाती है. उसके बाद सीसीटीवी कैमरे भी उसकी लोकेशन ट्रैस नहीं करपाते.
फिरोजी रंग के पर्स पर पड़ी पुलिस की नजर
पुलिस की नजर महिला के हाथ में टंगे फिरोजी रंग के पर्स पर गई. यही से पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने महिला की फोटो लोगों को दिखाना शुरू की तो पता चला कि गंगा पार में रहने वाली एक महिला बच्ची को अपने साथ लेकर आई थी.
इसके बाद पुलिस महिला की पहचान करते-करते उसके घर पहुंच घई और वहां बच्ची को बरामद कर लिया. कानपुर पुलिस ने बच्ची के मां-पिता से उसे मिलवा दिया.
महिला ने क्यों किया बच्ची का अपहरण?
पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम शकीरा फातिमा बताया. उसका कहना था कि निकाह के 10 साल बाद भी उसके बच्चा नहीं हो रहा था. वह बाजार गई तो ये बच्ची मिली, जिसे वह अपने साथ घर ले आई. उसने बताया कि वह चाहती थी कि ये बच्ची वह पाले. बता दें कि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
