कानपुर: चुनाव आयोग के इस फैसले से पहली बार 1000 सेक्स वर्करों को मिला ये बड़ा अधिकार

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) जिले में पहली बार लगभग 1000 सेक्स वर्कर को जिला प्रशासन ने वोटर लिस्ट में जोड़ लिया है. ये…

रंजय सिंह

• 12:06 PM • 18 Sep 2023

follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) जिले में पहली बार लगभग 1000 सेक्स वर्कर को जिला प्रशासन ने वोटर लिस्ट में जोड़ लिया है. ये सेक्स वर्कर 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार अपनी पसंद से सांसद चुनेंगी.

यह भी पढ़ें...

कानपुर के डीएम विशाख ने सेक्स वर्करों को वोटर लिस्ट से जोड़ने के लिए मार्जिन लाइज सेक्शन के तहत विशेष अभियान चलाया था, जिसमें अभी तक छावनी विधानसभा, किदवई नगर विधानसभा के साथ-साथ महाराजपुर विधानसभा के सेक्स वर्करों को मतदाता सूची में जोड़ लिया गया है.

अकेले छावनी विधानसभा से ही अब तक 545 सेक्स वर्करों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं, जबकि किदवई नगर से 345 सेक्स वर्कर ने अपने नाम को मतदाता सूची में दर्ज कराया है.

एडीएम ने क्या कहा?

कानपुर में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े एडीएम राजेश कुमार ने कहा,

“अभी हमारा अभियान चल रहा है और भी सेक्स वर्कर सामने आएंगे उन सब का भी नाम वोटर लिस्ट में जोड़कर उनको मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा. यह प्रक्रिया चुनाव आयोग की मार्जिन लाइज सेक्शन के तहत की गई है, जिसका आदेश 10 जनवरी 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था. पहली बार सेक्स वर्करों को भी वोटर लिस्ट से जोड़ा जा रहा है.”

राजेश कुमार ने बताया कि कानपुर में 900 से ज्यादा सेक्स वर्कर अब तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं. खास बात यह है कि इनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. प्रशासन की इस कार्रवाई से सेक्स वर्कर को भी अब कानपुर में अपना मनपसंद प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिलेगा.

    follow whatsapp