Kanpur News: कानपुर में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक सिपाही धर्मेंद्र सिंह पर ड्राइवर सलमान ने बेरहमी से ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इस जोरदार टक्कर में सिपाही बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. ऐसे में ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा जिसे कुछ दूर पीछा करके पकड़ लिया गया. फिलहाल घायल सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
कैसे हुई ये घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब ट्रैफिक पुलिस रोड पर यातायात को नियंत्रित कर रही थी. तेज रफ्तार ट्रैक्टर को देखकर ट्रैफिक दरोगा ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर सलमान इसे नजरअंदाज करते हुए तेजी से ट्रैक्टर भगा लिया. ऐसे में सिपाही धर्मेंद्र सिंह ने आगे बढ़कर उसे रोकने की कोशिश की, तभी ड्राइवर ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसके बाद वह ट्रैक्टर के साथ भागने लगा, जिसे एक सिपाही ने बाइक से पीछा करके रोक लिया.
यह भी पढ़ें: पुलिस के खुफिया तंत्र से आगे निकला कानपुर का वारिस, पकड़े जाने पर जो कहानी सामने आई, जानकर दंग रह जाएंगे
ट्रैफिक पुलिस की हालत गंभीर
घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल सिपाही को उठाकर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सिपाही को आईसीयू में रखा गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि आरोपी ड्राइवर का नाम इमरान उर्फ सलमान खान है, जो सजेती का रहने वाला है. उसने जानबूझकर ट्रैफिक सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. घायल सिपाही का इलाज जारी है, लेकिन उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
