कानपुर में पिता लईक के शव के पीछे-पीछे चल रहा था बेटा अतीक, फिर जो हुआ उसने हर किसी को रुला दिया

Kanpur News: कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनको जानने के बाद हर कोई भावुक हो जाता है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक घर से पिता और बेटे का जनाजा एक साथ उठा. जानिए ये चौंका देने वाला मामला.

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)

रंजय सिंह

• 03:30 PM • 23 Mar 2025

follow google news

Kanpur News: कानपुर से कलेजा चीर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की मौत हो गई. बेटा अपने पिता का शव घर लेकर जा रहा था. शव एंबुलेंस में था. बेटा पीछे-पीछे बाइक पर आ रहा था. इसी दौरान बेटा अचानक गिर गया और फिर उठा ही नहीं. दरअसल पिता के मौत के गम में बेटे की भी मौत हो गई. बेटा पिता की मौत का दुख सहन नहीं कर पाया और उसने भी दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि जैसे ही बेटे की मौत की खबर परिजनों को पता चली, कोहराम मच गया. जिस घर से एक ही जनाजा उठा था, वहां से दूसरा जनाजा भी उठ गया. पिता और बेटे के जनाजे को एक साथ उठाया गया और फिर दोनों के शवों को बराबर-बराबर ही दफनाया गया.

पिता की मौत का सदमा नहीं झेल पाया बेटा

ये पूरा मामला कानपुर के चमनगंज से सामने आया है. यहां रहने वाले लईक अहमद की गुरुवार तो तबीयत खराब हो गई थी. रात में ही उनकी मौत हो गई थी. मगर उसके बेटे अतीक को पिता की मौत का भरोसा नहीं हुआ. वह पिता को लेकर हार्ट अस्पताल लेकर पहुंचा. मगर वहां भी डॉक्टरों ने लईक को मृत घोषित कर दिया.

अतीक अपने पिता के शव को एंबुलेंस से घर लेकर जाने लगा. एंबुलेंस के पीछे-पीछे अतीक अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर आ रहा था. तभी अतीक अचानक नीचे गिर गया और फिर उठा नहीं. उसे फौरन असपताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने अतीक को मृत घोषित कर दिया. दरअसल अतीक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई थी.

दोनों के शव साथ में घर पहुंचे

लोगों ने पहले परिवार को लईक की मौत की खबर दी. उसके कुछ देर बाद ही लोगों ने परिवार को बेटे अतीक की भी मौत की खबर दी. परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि शाम के समय घर से पिता और बेटा, दोनों का जनाजा उठा. वहां मौजूद हर कोई ये सीन देखकर भावुक हो गया.

लोगों का कहना है कि अतीक अपने पिता लईक की हर बात मानता था. वह अपने पिता का काफी सम्मान करता था. माना जा रहा है कि वह पिता की मौत का दुख सहन नहीं कर पाया और उसे ही हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. बता दें कि दोनों के शव को बराबर-बराबर ही दफनाया गया है.

    follow whatsapp