UP News: झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़कों को जाल में फंसाकर फिर उनकी अश्लील वीडियो-फोटो के जरिए उन्हें ब्लैक मेल करने वाले 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को झांसी के रक्सा से पकड़ा गया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को इस गैंग के अन्य लोगों की तलाश है.
ADVERTISEMENT
ये दोनों लड़की बनकर सोशल मीडिया पर युवकों को अपने जाल में फंसाते थे. फिर उनसे चैटिंग करते. जब सामने जाल में फंस जाता तो वीडियो कॉल करते थे और उनकी न्यूड वीडियो और फोटो रिकॉर्ड कर लेते थे. न्यूड वीडियो-फोटो के जरिए ये सामने वाले से अच्छा पैसा वसूलते थे.
145 लोगों को बना चुने हैं अपना शिकार
बता दें कि पकड़े गए दोनों ठग मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं. एक का नाम गजराज है तो दूसरे का नाम संदीप लोधी है. इनके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल और 5 सिम बरामद किए हैं. सामने ये भी आया है कि ये गैंग अभी तक 145 लोगों को अपना शिकार बना चुका है और उनसे 7 लाख से अधिक रुपये वसूल कर चुका है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से आईडी बना रखी है.
लड़कों को यूं फंसाते थे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया, सबसे पहने उनकी ओर से लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी बनाई जाती थी. फिर लड़की की फर्जी फोटो लगाकर, चैट फॉर सैक्स का मैंसेज लिखकर सामने वाले युवक से बात करते थे. जब एक बार सामने वाले का वाट्सएप नंबर हाथ में आ जाता था तो वाट्सएप पर बातचीत करते थे.
चैट के दौरान ये गैंग युवतियों की न्यूड फोटो युवकों को भेजते थे. सामने वाले को लगता था कि जिस लड़की से वह चैट कर रहे हैं, उसने ही ये अपनी फोटो उन्हें भेजी है. फिर ये लोग सामने वाले से भी उसकी न्यूड फोटो मांगते. इस दौरान न्यूड वीडियो कॉल के नाम पर ऑनलाइन पैसे भी डलवाते. सामने वाला इनके जाल में फंस जाता. उसे लगता कि वह असल में लड़की से बात कर रहा है. इनकी बातों में आकर सामने वाला भी अपनी न्यूड वीडियो या फोटो इन्हें भेज देता. इसके बाद ये न्यूड वीडियो-फोटो के जरिए सामने वाले को ब्लैक मेल करते. इस दौरान यह सामने वाले से पैसे भी वसूलते.
फिर करते पुलिस अधिकारी बनकर फोन
न्यूड वीडियो बनाने के बाद बाद आरोपी क्राइम पुलिस अधिकारी बनकर उन लोगों को फोन करते. कहते कि उनकी न्यूड वीडियो आई है. कार्रवाई करने के नाम पर धमकाते. जब लोग गिड़गिड़ाने लगते तो उनसे कार्रवाई न करने की एवज में ऑनलाइन पेमेंट के जरिए मोटी रकम वसूलते थे.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर अरीबा नोमान (सीओ सदर झांसी) ने बताया, झांसी के रामगढ़ से दो साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. ये अपराधी सोशल मीडिया के जरिए सैक्स रैकेट और हनी ट्रैप का रैकेट चलाते थे. फिर लोगों को धमकाकर वसूली करते थे.
(झांसी से अजय झा का इनपुट)
ADVERTISEMENT
