झांसी के स्पा सेंटर में सेक्सवर्धक दवाएं, इस हाल में मिली लड़कियां...अंदर दिखा चौंकाऊ नजारा
यूपी तक
• 06:38 PM • 10 Sep 2025
झांसी के सिविल लाइन स्थित वीआरएस प्लाज़ा में चल रहे Me Mirror Spa में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया. युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ADVERTISEMENT


1/6
|
झांसी के पॉश इलाके सिविल लाइन स्थित वीआरएस प्लाजा के बेसमेंट में चल रहे Me Mirror Spa में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया.


2/6
|
सदर सीओ अजीबा नोमान के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष, मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल के साथ की गई कार्रवाई के दौरान युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है.
ADVERTISEMENT


3/6
|
मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान, यौन उत्तेजक दवाएं, नगदी और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके अलावा स्पा सेंटर का संचालन कर रहे एक कपल को भी हिरासत में लिया गया है.


4/6
|
पंकज अहिरवार और शाशिनी तिवारी नामक कपल ने स्वीकार किया कि वे किराए पर लिए गए स्पा सेंटर के माध्यम से देह व्यापार चला रहे थे.
ADVERTISEMENT


5/6
|
रेस्क्यू की गई कुछ युवतियों ने बताया कि उन्हें धोखे से बुलाकर जबरन इस धंधे में धकेला गया, जबकि कुछ ने अपनी मर्जी से शामिल होने की बात कबूली है.


6/6
|
स्पा सेंटर संचालक ने दावा किया कि बेसमेंट के मालिक स्वप्निल अग्रवाल को गतिविधियों की पूरी जानकारी थी और उन्हें हर ग्राहक के हिसाब से भुगतान किया जाता था. पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
