Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक खउफनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया. दरअसल, प्रेमी देर रात करीब 1 बजे प्रमिका के घर उससे मिलने गया. प्रेमी के आने की जानकारी मिलने की वजह से लड़की भाई चार भाई पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. आरोप है कि जब प्रमी घर पहुंचा तो लड़की के भाईयों ने उसका गुप्तांग काट दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. सरैया बाजार गांव में 22 वर्षीय मिथुन कुमार पर कथित रूप से उसकी पहचान की एक युवती और उसके चार भाइयों ने मिलकर हैवानियत की हदें पार कर दीं. पीड़ित के पिता बसंत लाल ने बताया कि उसका बेटा खेत से लौट रहा था, तभी दो घर दूर रहने वाली एक युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब दो वर्षों से फोन पर बातचीत हो रही थी.
जब मिथुन युवती से मिलने पहुंचा, तभी वहां पहले से मौजूद युवती के चार भाइयों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद चारों ने मिथुन के हाथ-पैर पकड़े और युवती को एक ब्लेड थमाया. आरोप है कि युवती ने ब्लेड से मिथुन के गुप्तांग पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और अत्यधिक खून बहने लगा.
ये भी पढ़ें: सास अनीता देवी के प्यार में पागल हुए और उसे भगाने वाले आशिक दामाद राहुल की ये चौंकाऊ कहानी अब पता चली
घटना के बाद पीड़ित को घर से बाहर फेंक दिया गया. एक ग्रामीण की सूचना पर परिजनों ने मिथुन को तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि अधिक खून बह जाने के कारण वह बार-बार बेहोश हो जा रहा है. उसके गुप्तांग पर टांके लगाए गए हैं और इलाज जारी है.
ADVERTISEMENT
