Mass Comm कर रही मुरादाबाद की उन्नति ने नोएडा के फ्लैट से क्यों लगाई छलांग? नाइट पार्टी वाली बात पता चली

Noida News: 21 साल की उन्नति मुरादाबाद की रहने वाली थी. वह नोएडा में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही थी. मगर अब वब इस दुनिया में नहीं रही. जानिए उसके साथ क्या हुआ?

Noida News

भूपेंद्र चौधरी

• 04:17 PM • 20 Apr 2025

follow google news

Noida News: मुरादाबाद की उन्नति नोएडा की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही थी. 21 साल की उन्नति को उसके परिजनों ने कई उम्मीदों के साथ नोएडा भेजा था. यहां वह नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में अपनी सहेली के साथ फ्लैट लेकर रह रही थी. मगर अब उन्नति इस दुनिया में नहीं रही. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि उन्नति ने फ्लैट की बालकनी यानी 21वीं मंजिल से छलांग लगा दी और अपनी जान दे दी. जैसे ही ये खबर परिजनों को पता चली, कोहराम मच गया. आखिर ऐसा क्या हुआ कि 21 साल की उन्नति ने अपनी जान दे दी? इसका सवाल ना परिवार के पास है और न ही उन्नति के दोस्तों के पास. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस बीच युवती की दोस्त अनन्या का भी इस मामले पर बयान सामने आया है. 

पहले जानिए आखिर हुआ क्या?

नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी से एक 21वी मंजिल से 21 वर्षीय युवती उन्नति ने अचानक सुबह के समय छलांग लगा दी. युवती की मौके पर मौत हो गई. मृतका की पहचान 21 साल की उन्नति निवासी मुरादाबाद के तौर पर हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: 38 साल के शादीशुदा उमेश के साथ नोएडा के होटल में थी 22 साल की GF इरम, लड़की हुई अरेस्ट तो ये कहानी पता चली!

अनन्या ने क्या बताया?

उन्नति की दोस्त अनन्या भी उन्नति के साथ रहती थीं. उन्नति ने बताया, दोनों रात के समय पार्टी करके फ्लैट पर लौटे थे. इसके बाद वह दोनों सो गए. अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि उन्नति ने छलांग लगा ली? नोएडा पुलिस की उस पार्टी पर भी है, जहां उन्नति और उसकी दोस्त गए थे. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
 

    follow whatsapp