Gautam Buddha Nagar Registry Expensive: गौतमबुद्ध नगर जिले में अब फ्लैटों की रजिस्ट्री 20 से 30 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है. जिला प्रशासन ने संपत्ति रजिस्ट्री के लिए सर्किल रेट में संशोधन का ड्राफ्ट जारी किया है, जिसमें नोएडा में 20% और ग्रेटर नोएडा में 30% तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. हालांकि, यह बढ़ोतरी अंतिम रूप से 5 अप्रैल तक दर्ज की गई आपत्तियों के बाद ही तय होगी.
ADVERTISEMENT
प्रस्तावित ड्राफ्ट के मुताबिक, जो ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियां मेट्रो लाइन के 500 मीटर के दायरे में आती हैं, उनमें फ्लैटों की रजिस्ट्री 5% से 12.5% तक और अधिक महंगी हो सकती है. यानी मेट्रो कनेक्टिविटी वाले इलाकों में संपत्ति खरीदने वालों को अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है.
जिले के सर्किल रेट में यह बदलाव 9 साल के बाद किया जा रहा है. इस बार एक नया प्रावधान 'लोकेशन चार्ज' के तौर पर भी जोड़ा गया है, जिससे कुछ इलाकों में रेट और भी अधिक बढ़ सकते हैं. अधिकारियों के अनुसार, यह बढ़ोतरी बाजार के हिसाब से की जा रही है, जिससे सरकारी राजस्व में भी इजाफा होगा.
जिला प्रशासन ने संशोधित दरों पर जनता से सुझाव मांगे हैं. कोई भी व्यक्ति 5 अप्रैल तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. इसके बाद ही अंतिम दरों की घोषणा की जाएगी. अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संपत्ति खरीदने वालों को रजिस्ट्री पर अधिक खर्च करना पड़ेगा, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
