हाथ में पिस्टल और चलती गाड़ी से स्टंटबाजी...नोएडा में एक्सप्रेसवे पर युवक ने किया ऐसा कारनामा कि पड़ गए लेने के देने

Noida Video Viral  : रील के चक्कर में आजकल लोग अपनी जान को दांव पर भी लगाने को तैयार हो जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज के चाहत में युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं.

Noida News

अरुण त्यागी

• 07:54 PM • 07 Aug 2024

follow google news

Noida Video Viral  : रील के चक्कर में आजकल लोग अपनी जान को दांव पर भी लगाने को तैयार हो जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज के चाहत में युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है, जिसमें एक्सप्रेसवे पर एक युवक गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकल कर पिस्टल लहरा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इस मामले में नोएडा पुलिस जांच के बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

एक्सप्रेसवे पर युवक ने किया स्टंटबाजी

दरअसल, बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे नोएडा ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर एक युवक गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलता है और फिर हाथ में पिस्टल लेकर लहराता है और दूसरे हाथ से वीडियो बनाता है. इस दौरान राहगीरों ने युवक के इस हरकत को अपने मोबाइल फोन के कैमरे के कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाले रूट का है. वीडियो दलित प्रेरणा स्थल के आसपास बनाया गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और वीडियो दिख रहे गाड़ी का 30 हजार का चालान कर दिया. साथ ही नोएडा थाना फेस-1 पुलिस गाड़ी और युवक के तलाश में जुट गई थी. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक के कब्जे से पिस्टल भी बरामद कर लिया. जांच में पता चला है की पिस्टल असली नहीं बल्कि नकली टॉय पिस्टल है.

    follow whatsapp