Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मां-पिता से बहस के बाद एक युवक ने सुसाइड करने की कोशिश की. इस दौरान युवक सोसायटी की 10वीं मंजिल से लटक गया. युवक को लटकते देख सोसायटी में हड़कंप मच गया. गार्डों की नजर युवक पर पड़ी. राहत की बात ये रही की गार्डों ने युवक को बचा लिया.
ADVERTISEMENT
बाथरूम की खिड़की से लटक गया
दरअसल ये पूरा मामला थाना नॉलेजपार्क क्षेत्र के सेक्टर-151 में स्थित जेपी अमन सोसायटी से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाला एक युवक शराब के नशे में घर आया. इस दौरान उसके मां-पिता ने उसे डाटा. इसके बाद युवक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, बाथरूम के खिड़की से लटक कर युवक ने सुसाइड करने की कोशिश की. युवक 10वीं मंजिल की खिड़की से लटक गया. मगर युवक को लटकते हुए सोसायटी के गार्डों ने देख लिया. गार्डों ने मिलकर किसी तरह से युवक का रेस्क्यू किया और युवक को बचाया. इसके बाद सोसायटी के एओए ने गार्डों को सम्मानित किया. फिलहाल युवक का सोसायटी की खिड़की से लटकता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोसायटी के प्रेसिडेंट ने ये कहा
जेपी अमन सोसायटी के प्रेसिडेंट योगेश ने बताया, “ हमारे सोसायटी के टावर 10 के 10वीं मंजिल से सुसाइड के लिए एक युवक लटक गया था. हमारे गार्डों ने उसे फौरन देख लिया. फायर टीम के लोग भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने मिलकर युवक को बचाया. युवक की जान बचाने वाले गार्डों को सम्मानित किया है.”
ADVERTISEMENT
