अब बच्चे नहीं होंगे बोर! नोएडा के Jungle Trail Park में पिकनिक स्पॉट और एडवेंचर गेम्स सब कुछ मिलेंगे एक ही जगह

Noida Jungle Trail Park News: नोएडा के सेक्टर-94 में बच्चों के लिए जंगल ट्रेल पार्क खुल गया है. जानें 500 टन कबाड़ से बनी अनोखी मूर्तियों, एडवेंचर गेम्स (रॉक क्लाइम्बिंग, जिपलाइनिंग) और नाइट सफारी के रोमांचक अनुभव के बारे में.

Noida Jungle Trail Park

भूपेंद्र चौधरी

02 Dec 2025 (अपडेटेड: 02 Dec 2025, 02:33 PM)

follow google news

Noida Jungle Trail Park: नोएडा के बच्चों को घुमाने के लिए अब एक और शानदार और अनोखी जगह सामने आ गई है. नोएडा के सेक्टर-94 में जंगल ट्रेल पार्क को खोल दिया गया है. इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां 500 टन कबाड़ का इस्तेमाल करके शेर, बाघ, जिराफ और कंगारू जैसे जानवरों की विशाल और चमकदार मूर्तियां बनाई गई हैं. अब बच्चे इस इको-फ्रेंडली सफारी में खेल सकेंगे और उन्हें रॉक क्लाइम्बिंग और जिपलाइनिंग जैसे एडवेंचर गेम्स का भी मजा मिलेगा. रात में रंगीन रोशनी में चमकते ये जानवर बच्चों को बिल्कुल नाइट सफारी का फील देंगे. इस पार्क का उद्घाटन नोएडा विधायक पंकज सिंह ने किया है. 

यह भी पढ़ें...

पार्क में बच्चों के लिए क्या सुविधाएं हैं?

करीब 18.3 एकड़ में फैले इस पार्क में बच्चों के लिए खेल का मैदान, पिकनिक स्पॉट और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.  पार्क में शाम और रात के समय विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है जिससे जानवरों की मूर्तियां खूबसूरती से चमकती नजर आती हैं. जंगल में सफारी की फील दिलाने के लिए खासतौर पर साउंड इफेक्ट भी लगाए गए हैं.

25 करोड़ रुपये की लागत से बना है ये पार्क

लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पार्क को PPP मॉडल पर तैयार किया गया है. इसके अलावा यह कई एडवेंचर गेम जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, जिपलाइनिंग और जिप साइकलिंग भी उपलब्ध कराई गई हैं.

विधायक पंकज सिंह ने क्या कहा?

विधायक पंकज सिंह ने कहा कि जंगल ट्रेल पार्क से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को घूमने-फिरने के लिए एक नया और अनोखा विकल्प मिलेगा. नोएडा और दिल्ली एनसीआर के आसपास के निवासियों के लिए यह पार्क एक आकर्षक वीकेंड डेस्टिनेशन बनने जा रहा है. 
 

यहां वीडियो में देखें कैसा दिखता है पार्क?

ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा करने आए CM योगी और उन्हें दिखी ये खामी, तुरंत दिया ये आदेश 

    follow whatsapp