अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम भड़के, इस एक्शन से मचा हड़कंप

UP News: अवैध कब्जे के मामले को लेकर नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम सख्त एक्शन लेने जा रहे हैं.

Noida News

भूपेंद्र चौधरी

• 03:12 PM • 07 Aug 2025

follow google news

Noida News: नोएडा के सलारपुर खादर में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था. बड़े पैमाने पर यह निर्माण कार्य हो रहा था. पेड़ों को भी काटा जा रहा था. इस खबर को यूपी तक ने प्रमुखता से उठाया था. बता दें कि अब यूपी तक की खबर का असर हुआ है.

यह भी पढ़ें...

नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर खादर क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 लोगों को भू माफिया घोषित करने का फैसला किया है. इसके लिए NDA के सीइओ ने जिलाधिकारी से सिफारिश की है. दरअसल पहले इन 39 लोगों को नोटिस जारी किया गया था. आरोप था कि ये अधिसूचित और अर्जित भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे थे. मगर अब नोएडा प्राधिकरण इनके खिलाफ और बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.

नोटिस के बाद भी नहीं हटा निर्माण कार्य

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भारी पुलिस बल के साथ प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान निर्माणाधीन और निर्मित भवनों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए थे. इसी के साथ 7 दिन का समय देकर कहा गया था कि जिन लोगों को नोटिस दिया गया है, वो निर्माण हटाएं और अपना पक्ष प्रस्तुत करें. 

बता दें कि 1 सप्ताह की अवधि समाप्त हुए भी कई दिन बीत चुके है, लेकिन न तो निर्माण हटाया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब इन लोगों के द्वारा नोएडा प्राधिकरण को दिया गया है. इसके बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम एक्शन मोड में आ गए.

सीईओ लोकेश एम ने की भू माफिया घोषित करने की सिफारिश

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया, गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इन सभी संबंधित व्यक्तियों को भू-माफिया घोषित करने की सिफारिश की गई है. सीईओ लोकेश एम ने साफ किया कि इन अवैध निर्माणों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जा चुके हैं और आमजन से अपील की गई है कि वे इन खसरा नंबरों पर किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करें.

ये है खसरा नंबर

प्राधिकरण के अनुसार, खसरा संख्या 723, 724, 727 से लेकर 753 तक की भूमि नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित-अर्जित श्रेणी में आती है. इन पर हो रहे निर्माण को पूरी तरह अवैध माना गया है. कार्रवाई के दौरान पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई.

आस-पास की सोसाइटी के लोगों ने किया था विरोध 

आपको बता दें कि पेड़ों को काटकर सलारपुर खादर में लगातार अवैध निर्माण हो रहा था. यूपी तक ने अपनी खबर में दिखाया था कि किस तरह अवैध निर्माण लगातार किया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण ने जगह-जगह बोर्ड लगा रखा था, लेकिन निर्माण कार्य तब भी जारी था. आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने भी इसकी शिकायत DFO और NGT से की थी. नोएडा प्राधिकरण द्वारा मामले में नोटिस भी जारी किया गया था. अब नोएडा प्राधिकरण ने इन 39 लोगों को भू माफिया घोषित करने की बात कही है.

    follow whatsapp