रक्षाबंधन पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस का बहनों को स्पेशल गिफ्ट, नहीं काटेगी चालान और उपहार में देगी हेलमेट

Noida News : देशभर में 19 अगस्त यानी सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है.

Noida Traffic Police Rakshabandhan gift to sisters

भूपेंद्र चौधरी

• 11:30 AM • 19 Aug 2024

follow google news

Noida News : देशभर में 19 अगस्त यानी सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इसी कड़ी में रक्षा बंधन को और खास बनाने के लिए नोएडा पुलिस ने महिलाओं में ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने के लिए 19 अगस्त के लिए बड़ा ऐलान किया है. पुलिस सोमवार को महिलाओं का चालान नहीं काटेगी. साथ ही पुलिस टीम की ओर से उन्हें हेलमेट भी बांटे जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

पुलिस का बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट

जागरूकता बढ़ाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की पहल आदेश के मुताबिक रक्षा बंधन के मौके पर महिलाओं में ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस सोमवार को अलग-अलग चौराहों पर सघन अभियान चलाएगी. जिसमें ट्रैफिक पुलिस महिलाओं को भाई की तरह सुरक्षा देने के लिए हेलमेट बांटेगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से महिलाओं का चालान नहीं काटा जाएगा. ट्रैफिक पुलिस महिलाओं का चालान इसलिए नहीं काट रही है, ताकि वो बिना किसी रोक-टोक के अपने भाइयों को राखी बांध सकें.

 कब तक है शुभ मुहूर्त? 

रक्षाबंधन के पावन पर्व में भद्रा को काफी महत्व दिया जाता है. क्योंकि भद्रा में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इसलिए इस दौरान राखी नहीं बांधी जाती है. भद्रा सुबह 2.21 बजे से शुरू हो गई है. वहीं, भद्रा सुबह 09:51 बजे से 10:53 बजे तक पूंछ में रहेगी. फिर, भद्रा सुबह 10:53 बजे से दोपहर 12:37 बजे तक मुख में रहेगी. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे भद्रा काल समाप्त हो जाएगा. दोपहर 1:30 बजे के बाद ही राखी बांधी जा सकेगी. हालांकि, आज भद्रा में भी राखी बांधी जा सकेगी.  राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:43 बजे से शाम 4:20 बजे तक रहेगा. राखी बांधने के लिए कुल 2 घंटे 37 मिनट का समय मिलेगा.

    follow whatsapp