जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे CM योगी... हवाई अड्डे के उद्घाटन को लेकर मिला ये अपडेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का निरीक्षण किया. जानें क्या है देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट की प्रगति, उद्घाटन की संभावित तारीख?

CM Yogi at Noida International Airport

यूपी तक

25 Oct 2025 (अपडेटेड: 25 Oct 2025, 04:39 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौतम बुद्ध नगर जिले में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida International Airport) के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों के अनुसार इस हवाई अड्डे की जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर में हवाई अड्डे के स्थल का दौरा करने के बाद जिले और हवाई अड्डा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में परियोजना की प्रगति और इसके आगामी उद्घाटन की तैयारियों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि सीएम आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें...

परियोजना की मुख्य बातें

अधिकारियों के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमान और सीओओ किरण जैन ने मुख्यमंत्री के सामने परियोजना की अद्यतन जानकारी (अपडेट) प्रस्तुत की. मुख्यमंत्री के साथ गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, स्थानीय विधायक धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर, जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ राकेश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

यह हवाई अड्डा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत चरणों में विकसित किया जा रहा है. पहले चरण में (जो लगभग 1,300 हेक्टेयर में फैला है) एक रनवे और एक टर्मिनल भवन शामिल होगा. अधिकारियों के मुताबिक, चार चरणों में पूरी तरह विकसित होने के बाद यह लगभग 5000 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करेगा, जिससे यह क्षेत्रफल के मामले में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा.

इस परियोजना को स्विस कंपनी जूरीच एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि जेवर हवाई अड्डे से यात्री उड़ानें इस साल दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक किसी नई उद्घाटन तिथि की पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें: अंदर से ऐसा दिखता है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट... 4 मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में देखें लेटेस्ट स्टेटस

    follow whatsapp