मुस्लिम युवती से करता था प्रेम, लड़की के घरवालों ने धोखे से कराया खतना, अब पुलिस ने ये किया

UP crime news: बुलंदशहर के एक हिंदू युवक को मुस्लिम युवती से प्रेम करना इतना भारी पड़ेगा, ये उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा.…

अरुण त्यागी

• 05:15 AM • 27 Jul 2023

follow google news

UP crime news: बुलंदशहर के एक हिंदू युवक को मुस्लिम युवती से प्रेम करना इतना भारी पड़ेगा, ये उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. युवक का आरोप है कि नोएडा में उसे अपने साथ काम करने वाली एक मुस्लिम लड़की से प्रेम हुआ. लड़की के घरवालों ने धोखे से उसका खतना करा दिया. मारपीट भी की गई. इस बात की तस्दीक खुद उसकी प्रेमिका भी कर रही है. युवक ने बुलंदशहर पुलिस से मामले की शिकायत की, तो बाद में नोएडा पुलिस ने भी मामला दर्ज किया. अब पुलिस ने इस मामले में ऐक्शन लिया है.

यह भी पढ़ें...

अब तक की पुलिस की जांच में निकल कर सामने आया है कि युवक संग की प्रताड़ना में उसकी प्रेमिका के माता पिता भी शामिल थे. बुलंदशहर पुलिस से शिकायत के बाद मामला नोएडा पुलिस को ट्रांसफर हुआ था. पहले मुकदमा फेज 2 में दर्ज हुआ फिर इकोटेक 3 थाना क्षेत्र में जांच ट्रांसफर हुई. पुलिस ने प्रेमिका के माता पिता सहित जिस अस्पताल में खतना किया गया, उसके संचालक और खतना करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

अब यहां जानिए पूरा मामला

आरोप के मुताबिक, मुस्लिम प्रेमिका के परिवार वालों ने प्रेमी को घर बुलाया फिर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद निजी अस्पताल ले जाकर कथित तौर पर उसका खतना करवा दिया. खबर है कि फिर युवक और युवती को बंधक बना लिया गया और उनके साथ मार पीट भी की की गई. किसी तरह युवती ने प्रेमी के परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो उनको नोएडा से बुलंदशहर लाया गया. दोनों ने प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए.

आपको बता दें कि गुलावठी थाना क्षेत्र का एक युवक नोएडा की फैक्ट्री में काम करता है. उसी फैक्ट्री में काम करने वाली मुस्लिम युवती से उसे इश्क हो गया. दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. मुस्लिम प्रेमिका के परिजनो ने हिंदू युवक से शादी करने का विरोध किया. प्रेमिका ने अपने परिजनों के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी, तो परिजनों ने शादी कराने की बात मानते हुए 21 जुलाई को युवक को घर बुलाया.

युवक को साजिश का अंदाजा नहीं था

शिकायत के मुताबिक, युवक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला उसे बेहोश किया गया और प्रेमिका को बंधक बना लिया गया. फिर पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर उसका कथित खतना करा दिया गया.

    follow whatsapp