नोएडा एयरपोर्ट को लेकर तेज हुई गतिविधि, विधायक ने बताया क्या है PM-CM की योजना

नोएडा एयरपोर्ट का भूमि पूजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद…

भाषा

• 07:31 AM • 08 Nov 2021

follow google news

नोएडा एयरपोर्ट का भूमि पूजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

जेवर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में जेवर हवाई अड्डे के लिए भूमि पूजन होगा. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे की चारदिवारी आदि का निर्माण दो माह से चल रहा है. विधायक के मुताबिक, साल 2024 तक जेवर हवाई अड्डे के एक रनवे को शुरू करने का लक्ष्य है.

ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी इस हवाई अड्डे के अलावा यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में निर्मित होने वाली फिल्म सिटी और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र को साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जाना चाहती है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर मे छठी बार गौतमबुद्ध नगर आ रहे हैं. इससे पहले वह तीन बार नोएडा और दो बार ग्रेटर नोएडा आ चुके हैं. खास बात यह है कि जब भी नरेंद्र मोदी गौतमबुद्ध नगर आए हैं, उन्होंने जिले को बड़ी सौगात दी है.

कब तक तैयार होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कितनी होगी क्षमता, टॉप अधिकारी ने बताया

    follow whatsapp