Noida News: आशीष ने अपने चचेरे भाई की पत्नी नीलम से इश्क किया. आशीष इस कदर प्यार में डूबा हुआ था कि उसे इस बात की भी परवाह नहीं थी कि नीलम शादीशुदा है. नीलम भी आशीष के प्यार में थी. फिर एक दिन आशीष, नीलम और उसके 2 बच्चों को भागकर नोएडा ले आया और यहां शादी कर ली. अब तक सब सही चल रहा था. पर धीरे धीरे आशीष को अपने सौतले बच्चों से नफरत होने लगी. यहीं से उसके दिमाग में एक ऐसा प्लान आया जो खतरनाक था.
ADVERTISEMENT
एक दिन आशीष पत्नी नीलम को बाजार ले गया. उसने नीलम को बाजार में छोड़ दिया. फिर दोनों बच्चों को वह एक सोसयटी के पास लेकर आया. यहां एक गंदा नाला था. आशीष ने इसी नाले में बच्चों को फेंक दिया.गनीमत ये रही कि बच्चों के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने तुरंत नाले में छलांग लगाई. इस तरह बच्चों की जान बचा ली गई.
पुलिस इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित अस्पताल भिजवाया. मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता आशीष को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. फिलहाल दोनों बच्चों की हालत स्वस्थ बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: 25 साल की सोनू को नोएडा में उसके प्रेमी कृष्णा ने क्यों मार दी गोली? अब ये कहानी पता चली
ADVERTISEMENT









