61 साल के बुजुर्ग शीतल कुमार से नोएडा में एक करोड़ रुपये की ठगी! इस नए तरीके से लूट लिया

नोएडा में ठगों ने एक 61 वर्षीय व्यक्ति को शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली.

AI Generated Image: सांकेतिक तस्वीर

भूपेंद्र चौधरी

• 06:16 PM • 11 Apr 2025

follow google news

Noida News: नोएडा में साइबर अपराधी अब इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वे बुजुर्गों को भी अपने धोखे का शिकार बनाने से नहीं हिचक रहे. ताजा मामला सेक्टर-77 का है, जहां ठगों ने एक 61 वर्षीय व्यक्ति को शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. इस धोखाधड़ी से आहत बुजुर्ग ने राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा दी है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला

पिछले महीने अप्रैल में शीतल कुमार के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. इस मैसेज में शेयर बाजार में निवेश कर जल्दी और भारी मुनाफा कमाने का लुभावना ऑफर था.  ठगों ने खुद को मुंबई की कंपनी 'E-Trades India Pvt. Ltd.' का प्रतिनिधि बताया और दावा किया कि यह कंपनी मॉर्गन स्टेनली (USA) की भारतीय इकाई से जुड़ी है.
  

शुरुआत में ठगों ने शीतल को शेयर मार्केट की टिप्स दीं और उन्हें एक खास वीआईपी ग्रुप में जोड़ा. इसके बाद उन्हें HNI (High Networth Individual) खाता खोलने के लिए उकसाया गया. ठगों ने यह झांसा दिया कि अगर वे UHNI स्तर तक पहुंचेंगे तो और ज्यादा मुनाफा होगा. इस लालच में आकर शीतल ने अलग-अलग बैंक खातों में धीरे-धीरे 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए.

 

 

ऐसे हुआ ठगी का एहसास

ठगी का खुलासा तब हुआ, जब शीतल ने अपने निवेश किए पैसे निकालने की कोशिश की. कंपनी की ओर से बार-बार बहाने बनाए जाने लगे. शक होने पर शीतल मुंबई में कंपनी के बताए गए पते पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई ऑफिस नहीं था. जब उन्होंने मॉर्गन स्टेनली से संपर्क किया तो कंपनी ने साफ कहा कि उनका E-Trades India से कोई लेना-देना नहीं है. यह जानकर शीतल को ठगी का एहसास हुआ.  

परेशान होकर शीतल ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने नोएडा के साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस ठगी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और ठगों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की मांग की जा रही है. यह मामला उन लोगों के लिए भी सबक है, जो बिना जांच-पड़ताल के अनजान ऑफर्स पर भरोसा कर लेते हैं.

    follow whatsapp