फिरोजाबाद में बुलेट चला लड़की कर रही थी गजब स्टंट और डांस, अब उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसे हमेशा याद रहेगा

UP News: फिरोजाबाद में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक लड़की बुलेट चला रही है और खतरनाक स्टंट कर रही है. अब ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है.

UP News

सुधीर शर्मा

03 Apr 2025 (अपडेटेड: 03 Apr 2025, 02:56 PM)

follow google news

UP News: स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त एक्शन लेती है. मगर फिर भी स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. वह खुद की जिंदगी तो खतरे में डालते ही हैं, बल्कि दूसरों की भी जिंदगी के लिए खतरा पैदा कर देते हैं. इस बार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस ने बेहद सख्त एक्शन लिया है.

यह भी पढ़ें...

यहां एक युवती बुलेट पर सवार होकर खतरनाक स्टंट कर रही थी. युवती की स्टंट करती हुई ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब युवती को बुलेट पर स्टंटबाजी करना काफी भारी और महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसका ऐसा चालान काटा, जिसे वह जिंदगी भर याद रखेगी.

कटा 22 हजार का चालान

इंस्टाग्राम आईडी bulletrani_3271 पर अपलोड किए गए वीडियो में युवती बुलेट पर बिना हेलमेट पहने स्टंट करती हुई दिख रही है. इस दौरान युवती डांस भी कर रही है. यह वीडियो जैसे ही फिरोजाबाद जिले में वायरल हुआ, ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई.  ट्रैफिक पुलिस ने फौरन वीडियो को संज्ञान में लिया और युवती का 22 हजार का चालान काट दिया.

क्या बोले एसपी?

इस पूरे मामले पर रवि शंकर प्रसाद पुलिस अधीक्षक (शहर) ने बताया,  बाइक को सीज कर दिया गया है. 22000 का चालान काटा गया है. इस तरह के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं. पुलिस ने उस दौरान भी स्टंटबाजों पर हजारों रुपये के चालान काटे. मगर स्टंटबाजों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. आए दिन इस तरह से मामले चर्चाओं में बने रहते हैं.

    follow whatsapp