दिशा पाटनी के घर गोली चलाने वाले 2 शूटर नकुल और विजय फेसबुक से हुए थे रोहित गोदारा गैंग में भर्ती! माफिया ऐसे कर रहे रिक्रूटमेंट

दिशा के घर फायरिंग के लिए 4 में से 2 शूटरों की भर्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए हुई थी. दोनों शूटर फेसबुक पर काफी एक्टिव थे. दिशा के घर फायरिंग करने वाले शूटरों के सीसीटीवी वीडियोज भी सामने आए हैं.

Shooter- Nakul and Vijay

अरविंद ओझा

• 11:49 AM • 19 Sep 2025

follow google news

यह भी पढ़ें...

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में आए दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. बता दें कि दिशा पाटनी के घर के बाहर बैक टू बैक 2 दिन फायरिंग हुई थी. सामने आई जानकारी के मुताबिक दिशा के घर फायरिंग के लिए 4 में से 2 शूटरों की भर्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए हुई थी. दोनों शूटर फेसबुक पर काफी एक्टिव थे. इस दौरान ही रोहित गोदारा गैंग ने ब्रेनवॉश करके उन्हें रिक्रूट किया था. दिशा के घर फायरिंग करने वाले शूटरों के सीसीटीवी वीडियोज भी सामने आए हैं. हालांकि पहले दिन यानी कि 11 सिंतबर की रात फायरिंग करने वाले शूटर्स अभी भी फरार हैं.


बरेली में दिशा पाटनी के घर के बाहर 11 और 12 सितंबर को लगातार दो दिन गोलीबारी की घटना हुई थी. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई.  इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. यह जानकारी मिली है कि गोलीबारी करने वाले कुल चार शूटरों में से दो को ऑनलाइन भर्ती किया गया था. इन शूटरों का नाम नकुल और विजय बताया जा रहा है. सामने आई जानकारी के मुताबिक दोनों शूटरों का ब्रेन वॉश करने के बाद रोहित गोदारा गैंग ने उन्हें दिशा पाटनी के घर पर गोली चलाने का काम सौंपा था. हालांकि 11 सितंबर की रात को गोली चलाने वाले दो शूटर अभी भी फरार हैं. ऐसे में पुलिस ने दोनों के ऊपर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.

2 शूटरों का हो चुका है एनंकाउंटर

12 सितंबर की सुबह लगभग 3:45 बजे बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले रविंद्र और अरुण को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. रविंद्र हरियाणा के रोहतक का जबकि अरुण सोनीपत का रहने वाला है. दोनों बदमाश रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य हैं. मौके से ग्लॉक, जिगाना पिस्टल और काफी कारतूस बरामद हुए हैं. 

कैसे दिया घटना का अंजाम

10 सितंबर को शाम 6 बजे ये चारों बदमाश बरेली पहुंचे थे. दोनों अलग-अलग होटल में रुके (होटल प्रीत और होटल हिंद) थे. 11 सितंबर को फायरिंग के बाद शूटर रामपुर में रुके थे. वहीं 12 सितंबर को ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बरेली से रामपुर होते चारों शूटर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का वोटर बता जो मोबाइल नंबर शेयर किया वो प्रयागराज के अंजनी मिश्रा का निकला, कौन हैं ये?

 

    follow whatsapp