बरेली में 57 साल की पत्नी शिखा ने 47 साल के बिजली मिस्त्री प्रेमी के लिए डॉक्टर पति को मारने की गजब प्लानिंग रची, वो तो भला हो शराब का...

Bareilly News: बरेली में 57 साल की शिखा सक्सेना नामक महिला पर गंभीर आरोप लगा है. शिखा के पति ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का 47 साल के आदमी से चक्कर चल रहा है और दोनों ने उन्हें मारने की प्लानिंग बनाई थी.

तस्वीर में शिखा सक्सेना और विशाल सक्सेना

कृष्ण गोपाल यादव

06 Nov 2025 (अपडेटेड: 06 Nov 2025, 10:21 AM)

follow google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 57 साल की एक पत्नी ने पति की हत्या की प्लानिंग अपने ही कथित बिजली मिस्त्री प्रेमी के साथ मिलकर बना ली. महिला अपने मंसूबों में कामयाब होने ही वाली थी कि पति के सामने उसकी पत्नी की हकीकत सामने आ गई. पुलिस अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि बरेली के सुभाषनगर में नेत्र रोग चिकित्सक की हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस के हाथ कई सुबूत लगे हैं. पीड़ित ने भी पुलिस को सबूत दिए हैं. मामले में फोन पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे प्रकरण में शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. मामला शहर की हाई प्रोफाइल फैमिली से जुड़ा होने की वजह से अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से बयान देने से साफ इनकार कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

28 अक्टूबर को सामने आई थी घटना

पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. 28 अक्तूबर की रात सुभाषनगर में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त डॉक्टर विशाल सक्सेना के परिवार में यह घटनाक्रम हुआ. उनकी 57 साल की पत्नी शिखा सक्सेना ने अपने 47 साल  कथित प्रेमी बिजली मिस्त्री सौरभ सक्सेना के साथ पति के मर्डर की प्लानिंग बनाई. दोनों ने डॉकटर के हाथ पैर-बांधे, उन्हें नशे की दवा दी और घर में बंद कर दिया. लेकिन सब कुछ प्लान के मुताबिक नहीं हो पाया.

हत्या करने से पहले पत्नी ने प्रेमी को पिलाई थी शराब 

पीड़ित विशाल सक्सेना ने मीडिया को बताया कि उनकी हत्या करने की पूरी प्लानिंग बनाई जा चुकी थी. हाथ-पैर बांध दिए थे. तभी इसी खुशी में पत्नी शिखा सक्सेना ने अपने प्रेमी सौरभ को शराब  पिलाई. शराब का नशा उसे इतना ज्यादा हो गया कि वह बेहोश हो गया. उन्होंने आगे बताया कि नशे की वजह से गले में फंदा कसने की कोशिश कर रहा सौरभ बिस्तर के पास ही कुर्सी पर लुढ़क गया. पत्नी के बाथरूम में जाते ही डॉक्टर घर से निकलकर भाग खड़े हुए और इस वजह से उनकी जान बच गई.  
 
आरोपियों ने इस दौरान डॉक्टर की आलीशान कोठी के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे. मगर यह प्लानिंग भी काम नहीं आई.   बताया जा रहा है कि पड़ोसियों के कैमरे में आरोपी का घर में आना-जाना, हाथ और गले में रस्सी बंधे डॉक्टर का घर से निकलकर मदद के लिए भागना कैद हो गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी प्रेमी और पत्नी की तलाश की जा रही है. लेकिन अभी तक कुछ भी सुराग नहीं लग पाया है. दूसरी ओर पीड़ित डॉक्टर का बेटा भी मदद के लिए आगे आया है. उसने अधिकारियों से मुलाकात करके पिता की सुरक्षा की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित के घर से रस्सी टेप और चाकू भी बरामद हुआ है.  फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे ही कार्रवाई की जाएगी.  

4 साल से चल रहा है चक्कर 

पीड़ित डॉक्टर ने आरोप लगाया गया है कि उनकी पत्नी का प्रेमी के साथ पिछले 4 साल से चक्कर चल रहा है. इस बात को लेकर उनको पहले भी शक हुआ था. लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया. कुछ समय पहले जब इस बात की हकीकत सामने आई तो सभी हैरान रह गए.

यहां देखें डॉक्टर का बयान

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के OYO होटल में इस हाल में मिली इंजीनियर रजत भाटी की बॉडी, कमरे से और क्या-क्या मिला?

    follow whatsapp