बरेली के कैफे में काम करती थी युवती, वहां आलम ने प्रेम सिंह बनकर उसे फंसाया और कर दिया ये कांड
कृष्ण गोपाल यादव
• 04:50 PM • 30 Aug 2025
बरेली में एक युवती के साथ 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया और अपनी असली पहचान छुपाई. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. युवती का आरोप है कि आरोपी ने अपनी असली पहचान और धर्म छिपाकर उसे धोखा दिया और जब सच्चाई सामने आई, तो उसने उसे धमकियां देना शुरू कर दिया.


2/7
|
पीड़िता युवती पीलीभीत की रहने वाली है और बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में किराए पर रहकर एक कैफे में काम करती थी. उसे यह नहीं पता था कि कैफे का मालिक हाफिजगंज का रहने वाला आलम है, जो अपनी असली पहचान छिपाकर युवती के साथ रिलेशनशिप में आया.
ADVERTISEMENT


3/7
|
युवती ने पुलिस को बताया कि नौकरी के दौरान आलम ने अपना नाम 'प्रेम सिंह' बताकर खुद को अविवाहित और हिंदू युवक बताया. आलम ने युवती से दोस्ती की, फिर उसे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जबकि वह अपनी असली पहचान छुपाए रहा.


4/7
|
एक दिन युवती को पता चला कि आलम न तो अविवाहित था और न ही उसका नाम प्रेम सिंह था. उसकी असली पहचान आलम थी और वह मुस्लिम था. इसके अलावा, आलम पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता था.
ADVERTISEMENT


5/7
|
युवती ने पुलिस को बताया कि आलम के साथ संबंधों के दौरान वह कई बार गर्भवती हुई, लेकिन आलम ने उसे जबरन गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया. आलम ने युवती से शादी के वादे किए, लेकिन जब भी शादी की बात आती तो वह टालमटोल करने लगता था.


6/7
|
जब युवती ने आलम की सच्चाई का पर्दाफाश किया और पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो आलम ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में चुपके से शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT


7/7
|
पुलिस ने युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. थाना इज्जतनगर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आलम के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने दबिश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
