फरवरी की इस तारीख को देवगुरु मंगल बना रहे हैं षडाष्टक योग, इन 5 राशियों के लोगों का घर धन से भर जाएगा

यूपी तक

• 06:45 PM • 30 Jan 2026

13 फरवरी 2026 को मंगल और गुरु के संयोग से षडाष्टक योग बन रहा है. इस शुभ योग के प्रभाव से मेष, सिंह, वृश्चिक और कुंभ सहित 5 राशियों के जातकों को धन, करियर और सम्मान में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

follow google news
1

1/10

|

ज्योतिष शास्त्र में फरवरी का महीना बेहद खास होने वाला है. 13 फरवरी 2026 को साहस के कारक 'मंगल' और ज्ञान के दाता 'गुरु' मिलकर षडाष्टक योग का निर्माण करेंगे. यह योग कुछ राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलने वाला साबित होगा.
 

2

2/10

|

मंगल हिम्मत और मेहनत का प्रतीक है, वहीं गुरु सही निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करते हैं. जब इन दोनों ग्रहों का संयोग षडाष्टक योग के रूप में होता है, तो जातकों के आत्मविश्वास, करियर और आर्थिक स्थिति में क्रांतिकारी बदलाव आते हैं.
 

3

3/10

|

मेष राशि के जातकों के लिए यह योग सुनहरे अवसर लेकर आ रहा है. लंबे समय से अटके हुए काम अब तेजी से पूरे होंगे. आपकी बातों का प्रभाव बढ़ेगा और लोग आपकी कार्यशैली का लोहा मानेंगे.
 

4

4/10

|

यदि आप सरकारी नौकरी या किसी आधिकारिक काम से जुड़े हैं, तो 13 फरवरी के बाद आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. समाज में आपकी पहचान मजबूत होगी और आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर रहेगा.
 

5

5/10

|

सिंह राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक रूप से काफी समृद्ध रहने वाला है. धन से जुड़े जो भी फैसले आप लेंगे, वे आपके पक्ष में जाएंगे. पुराने निवेश से उम्मीद से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है.
 

6

6/10

|

अगर आप नया स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो मंगल-गुरु की कृपा से यह सही समय है. परिवार की संपत्ति या वसीयत से भी आपको बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है.
 

7

7/10

|

इस दौरान आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन उसके साथ ही आपको कार्यक्षेत्र में भरपूर सम्मान भी मिलेगा. आपको नेतृत्व (Leadership) करने का मौका मिल सकता है, जो आपके करियर को नई ऊंचाई पर ले जाएगा.
 

8

8/10

|

वृश्चिक राशि वालों को पुराने कर्जों से छुटकारा मिल सकता है. स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां कम होंगी और अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी.
 

9

9/10

|

विद्यार्थियों और रिसर्च से जुड़े लोगों के लिए यह योग वरदान जैसा है. विदेश से जुड़े प्रोजेक्ट्स या लंबी दूरी की यात्रा के योग बन रहे हैं. पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा और आपसी तालमेल बेहतर होगा.
 

10

10/10

|

कुंभ राशि वालों के लिए यह समय करियर में स्थिरता लाने वाला है. आपकी सूझबूझ कठिन परिस्थितियों को भी आपके अनुकूल बना देगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या बड़ी सैलरी हाइक की खुशखबरी मिल सकती है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp