शनि की उतरती साढ़ेसाती के बीच बन रहा चतुर्ग्रही राजयोग, इन 3 राशियों को मिलेगा प्रमोशन और खूब पैसा

यूपी तक

• 06:00 AM • 30 Jan 2026

फरवरी 2026 में कुंभ राशि में बनने वाला चतुर्ग्रही राजयोग और शनि की उतरती साढ़ेसाती का प्रभाव कुछ राशियों के लिए भाग्य बदलने वाला साबित होगा. राहु के साथ बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र की युति से करियर में पदोन्नति और छप्पर फाड़ धन लाभ के प्रबल संकेत हैं.

follow google news
1

1/7

|

फरवरी 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद हलचल भरा रहने वाला है. कुंभ राशि में राहु के साथ बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र की युति से 'चतुर्ग्रही राजयोग' बन रहा है. शनि की उतरती साढ़ेसाती के बीच यह दुर्लभ संयोग कुछ राशियों के लिए छप्पर फाड़ धन और तरक्की लेकर आएगा.
 

2

2/7

|

वर्तमान में बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र मकर राशि में हैं, लेकिन फरवरी में ये सभी कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे जहां राहु पहले से मौजूद हैं. शनि की इस राशि में बनने वाला यह पांच ग्रहों का मेल करियर और आर्थिक स्थिति में बड़े बदलाव का संकेत है.
 

3

3/7

|

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह राजयोग करियर में संजीवनी की तरह काम करेगा. आपको नेतृत्व के नए अवसर मिलेंगे. दफ्तर में आपकी पहचान बढ़ेगी और नई जिम्मेदारियां मिलने के साथ ही पदोन्नति के भी प्रबल योग हैं.
 

4

4/7

|

कारोबारियों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है. नए निवेश के अवसर आपके द्वार खटखटाएंगे. यदि आपने पहले कहीं पैसा लगाया था, तो अब उसका मोटा मुनाफा मिलने का समय आ गया है. सही निर्णय लेना आपको आर्थिक ऊंचाई पर ले जाएगा.
 

5

5/7

|

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह ग्रहों का महासंयोग बड़ी राहत लेकर आ रहा है. जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, वे अब गति पकड़ेंगे. पुराने लेनदेन या रुका हुआ पैसा वापस मिलने की पूरी संभावना है, जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
 

6

6/7

|

नौकरी और बिजनेस में एक के बाद एक लाभ के अवसर मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. इस दौरान आप गाड़ी या घर जैसी किसी बड़ी संपत्ति की खरीदारी का मन बना सकते हैं. अपनी योजनाओं को लागू करने का यह सबसे सटीक समय है.
 

7

7/7

|

चूंकि यह योग आपकी अपनी राशि में बन रहा है, इसलिए जीवन में बड़े बदलाव तय हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह स्वर्णिम अवसर है. हालांकि, शनि की साढ़ेसाती के कारण आपको अधिक मेहनत और अनुशासन की आवश्यकता होगी. धैर्य और समझदारी आपको बड़ी सफलता दिलाएगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp