जौनपुर की पिंकी माली की कहानी, प्लेन क्रैश में अजित पवार संग मौत से पहले फ्लाइट अटेंडेंट ने पिता से की थी ये आखिरी बात

यूपी तक

28 Jan 2026 (अपडेटेड: 28 Jan 2026, 05:26 PM)

विमान हादसे में अजित पवार के साथ फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हुई है. पिंकी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली थीं. हादसे के बाद उनके पिता शिवकुमार माली ने नम आंखों से उस आखिरी बातचीत का जिक्र किया जो मौत से कुछ घंटे पहले हुई थी.

follow google news
1

1/6

|

महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट के पास बुधवार सुबह एक लियरजेट 45 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
 

2

2/6

|

इस हादसे में अजित पवार के साथ फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हुई है. पिंकी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली थीं. हादसे के बाद उनके पिता शिवकुमार माली ने नम आंखों से उस आखिरी बातचीत का जिक्र किया जो मौत से कुछ घंटे पहले हुई थी.
 

3

3/6

|

न्यूज चैनल TV9 से बातचीत में पिंकी के पिता शिवकुमार माली ने बताया कि हादसे से एक दिन पहले उनकी बेटी से बात हुई थी. पिंकी ने कहा था कि 'पापा मैं कल सुबह अजित दादा पवार के साथ बारामती जा रही हूं. उन्हें वहां छोड़कर मैं नांदेड़ चली जाऊंगी,' पिता ने सहज भाव से कहा 'ठीक है बेटा, अब सुबह बात करेंगे.' लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.अगली सुबह फोन की घंटी नहीं बल्कि टीवी पर हादसे की खबर आई.
 

4

4/6

|

पिंकी माली का परिवार लंबे समय से मुंबई में रहता है. लेकिन उनकी जड़ें जौनपुर के भैंसा गांव में थीं. पिंकी एक बेहद अनुभवी फ्लाइट अटेंडेंट थीं. उन्होंने एयर इंडिया से अपने करियर की शुरुआत की थी और पिछले 5 सालों से प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट्स में कार्यरत थीं. वे देश के राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों के साथ भी कई बार सफर कर चुकी थीं. अजित पवार के साथ यह उनका चौथा और दुर्भाग्यवश आखिरी सफर था.
 

5

5/6

|

पुलिस और फ्लाइट रडार के आंकड़ों के अनुसार, विमान ने सुबह 8:10 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी. सुबह करीब 8:45 बजे विमान रडार से गायब हो गया. पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल ने बताया कि लैंडिंग के दौरान रनवे के पास दृश्यता बेहद कम थी जिसके चलते विमान रनवे से बाहर निकल गया और उसमें भीषण आग लग गई. अस्पताल ले जाने से पहले ही अजित पवार, पिंकी माली और तीन अन्य ने दम तोड़ दिया था.
 

6

6/6

|

अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने बताया कि पिंकी की शादी करीब 5-6 साल पहले हुई थी. उनका परिवार मुंबई में रहता था. लेकिन गांव से उनका लगाव बना हुआ था. इस खबर के बाद जौनपुर के केराकत क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग इस होनहार बेटी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp