सुहागरात के दिन दुल्हन के पेट में हुआ दर्द, तुरंत आया डॉक्टर पर यहां तो माजरा ही कुछ और निकला
आमिर खान
• 07:23 PM • 26 Jan 2026
रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में एक दुल्हन ने शादी की रात ही बेटी को जन्म देकर सबको हैरान कर दिया. निकाह के तुरंत बाद अचानक पेट दर्द होने पर परिवार ने महिला डॉक्टर को बुलाया और बच्ची का जन्म हुआ.
ADVERTISEMENT

1/6
|
रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको हैरान कर दिया. के कुम्हारिया गांव में शादी की रात दुल्हन ने अचानक पेट में दर्द महसूस किया और सुहागरात के दौरान ही बेटी को जन्म दे दिया.

2/6
|
बता दें कि कुम्हारिया गांव के युवक और बहादुर गंज गांव की युवती का रिश्ता कई महीने पहले तय हुआ था. शुरुआत में तय हुआ था कि शादी 1 साल बाद होगी लेकिन युवती जल्दबाजी में शादी करना चाह रही थी.
ADVERTISEMENT

3/6
|
शादी के लिए दबाव डालते हुए युवती 2 दिन पहले अजीमनगर थाने की मुरसैना चौकी पहुंची और पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने पहले उसे समझा-बुझाकर घर भेजा, लेकिन अगले दिन वह फिर वहां आ गई.

4/6
|
पुलिस और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ और दोनों का निकाह करवा दिया गया. इसके बाद दूल्हा शाम को दुल्हन को ससुराल लेकर आया.
ADVERTISEMENT

5/6
|
फिर दूल्हा-दुल्हन को सुहागरात के लिए कमरे में भेज दिया गया. लेकिन रात में लगभग 12 बजे दुल्हन को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा. ये देखते हुए परिजनों ने तुरंत महिला डॉक्टर को बुलाया और अगले ही समय दुल्हन ने अपनी सुहागरात की रात में बेटी को जन्म दे दिया.

6/6
|
मिली जानकारी के मुताबिक, रिश्ता तय होने के बाद युवती अपने मंगेतर से गर्भवती हो गई थी. बेटी के जन्म से परिवार में खुशी की लहर है और मिठाइयां बांटी जा रही हैं. वहीं, सुहागरात पर बच्ची का जन्म लेना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT









