फूट-फूटकर रोते हुए इस्तीफा देने वाले GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह की पूरी कहानी जान लीजिए

मयंक गौड़

• 04:06 PM • 27 Jan 2026

अयोध्या के जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन और शंकराचार्य के बयान के विरोध में इस्तीफा दिया. उनका भावुक वीडियो वायरल होने के बाद यूपी प्रशासन और राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

follow google news
1

1/8

|

उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मच गई है. बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद अब अयोध्या संभाग में तैनात राज्यकर विभाग (GST) के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
 

2

2/8

|

प्रशांत कुमार सिंह का यह इस्तीफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन और शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी के विरोध में सामने आया है, जिसने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है.
 

3

3/8

|

इस्तीफे के बाद प्रशांत कुमार सिंह का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी से फोन पर बात करते हुए फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं.
 

4

4/8

|

वीडियो में वे कहते सुनाई देते हैं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वे यह सब और सहन नहीं कर पाए. उनका कहना है कि “जिसका नमक खाते हैं, उसका हक अदा करना चाहिए” और यह फैसला उन्होंने गहरे मानसिक दर्द में लिया है.  उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि वे पिछले दो दिनों से सो नहीं पाए थे और उनके मन में भारी तनाव था. उन्होंने बताया कि उनकी दो छोटी बेटियां हैं. 
 

5

5/8

|

प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को ईमेल के जरिए भेजा है. इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रदेश के मुखिया हैं और उनका अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.
 

6

6/8

|

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस प्रदेश से उन्हें वेतन मिलता है और जहां की सेवा वे कर रहे हैं, उसके नेतृत्व के सम्मान के साथ खड़े रहना उनका नैतिक कर्तव्य है.
 

7

7/8

|

बता दें कि प्रशांत कुमार सिंह साल 2023 से अयोध्या संभाग में राज्यकर विभाग के संभागीय उप आयुक्त (डिप्टी कमिश्नर) के पद पर कार्यरत थे और उन्हें एक ईमानदार व मेहनती अधिकारी के रूप में जाना जाता रहा है.
 

8

8/8

|

उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके इस्तीफे के पीछे किसी प्रकार का दबाव नहीं है. यह फैसला उन्होंने अपने स्वाभिमान और विचारों के आधार पर लिया है. इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वे निजी संसाधनों से समाज सेवा करने की योजना बना रहे हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp