शनि की राशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं बुध, इन 3 राशियों के लोग होने जा रहे हैं अमीर
यूपी तक
• 06:00 AM • 29 Jan 2026
3 फरवरी 2026 को बुद्धि और धन के दाता बुध, शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. ग्रहों के इस राजकुमार का गोचर मेष, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक समृद्धि के द्वार खोलेगा. इस गोचर की खास बात यह है कि कुंभ राशि में शनि, बुध और राहु की त्रिग्रही युति बनेगी जो ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद शक्तिशाली है.
ADVERTISEMENT

1/7
|
ग्रहों के राजकुमार बुध 3 फरवरी 2026 को शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुद्धि और धन के दाता बुध का यह गोचर कुछ खास राशियों के लिए आर्थिक समृद्धि और सफलता के द्वार खोलने वाला है.

2/7
|
द्रिक पंचांग के अनुसार, 3 फरवरी 2026 (मंगलवार) की रात 9:54 बजे बुध कुंभ राशि में कदम रखेंगे. खास बात यह है कि वहां पहले से ही शनि और राहु मौजूद हैं. इस दिन कुंभ राशि पर शनि, बुध और राहु तीनों का संयुक्त प्रभाव रहेगा, जो ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, तर्क, संचार और धन-दौलत का स्वामी माना जाता है. जब बुध अनुकूल होते हैं, तो व्यक्ति अपनी चतुराई से व्यापार में मुनाफा कमाता है और करियर में ऊंचाइयों को छूता है.

4/7
|
मेष राशि वालों के लिए यह गोचर वरदान की तरह है. मीडिया, मार्केटिंग और लेखन से जुड़े लोगों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. आपकी बातचीत करने की कला आपको नए मौके दिलाएगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी.
ADVERTISEMENT

5/7
|
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर धन और करियर में तरक्की लाएगा. यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो वह वापस मिल सकता है. व्यापारियों के लिए नए सौदे पक्के करने का यह सबसे सटीक समय है. नई नौकरी के प्रस्ताव भी मिल सकते हैं.

6/7
|
मकर राशि के जातकों के लिए समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेगा जो भविष्य में बहुत काम आएगा. पार्टनरशिप के कामों में सफलता मिलेगी और आय के नए रास्ते खुलेंगे. छात्रों के लिए भी यह समय किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है.
ADVERTISEMENT

7/7
|
बुध के प्रभाव से न केवल आय बढ़ेगी बल्कि मकर जैसी राशियों के फिजूलखर्चों पर भी लगाम लगेगी. शनि, बुध और राहु की यह सक्रियता इन तीन राशियों के जीवन में बड़े सकारात्मक बदलाव लाएगी, जिसका लाभ उन्हें लंबे समय तक मिलता रहेगा.
ADVERTISEMENT









