प्लेन क्रैश में अजित पवार के साथ जान गंवाने वाली पिंकी माली की बॉडी देख बिलख पड़े परिजन, ऐसा था माहौल

यूपी तक

• 02:18 PM • 29 Jan 2026

Pinky Mali Mortal Remains: बारामती विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया.जौनपुर की इस होनहार बेटी को कफ़न में लिपटा देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

follow google news
1

1/7

|

28 जनवरी को बारामती में लैंडिंग के दौरान हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई.यह हादसा लैंडिंग की कोशिश करते वक्त हुआ. 
 

2

2/7

|

महाराष्ट्र के बारामती में अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शरद पवार, सुप्रिया सुले, नितिन गडकरी, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. 
 

3

3/7

|

बता दें कि प्लेन हादसे के दौरान विमान में अजित पवार के अलावा पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव सवार थे. 
 

4

4/7

|

बता दें कि फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली थीं. उनकी मौत के बाद जैसे ही उनका पार्थिव शरीर महाराष्ट्र में उनके घर पहुंचा वैसे ही पूरे इसाके में मातम पसर गया. बेटी को तिरंगे और कफन में लिपटा देख माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 
 

5

5/7

|

पिंकी माली मूल रूप से जौनपुर के केराकत तहसील के भैंसा गांव की रहने वाली थीं. उनका परिवार लंबे समय से मुंबई में रह रहा है और पिंकी की शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई थी. दो बहनों और एक भाई में पिंकी दूसरे नंबर पर थीं. उनकी शादी करीब 5-6 साल पहले हुई थी.
 

6

6/7

|

पिंकी एक अनुभवी फ्लाइट अटेंडेंट थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एयर इंडिया से की थी. पिछले 5 सालों से वे प्राइवेट चार्टर्ड जेट्स में काम कर रही थीं. अपने पेशेवर करियर में उन्होंने देश के राष्ट्रपति और कई मुख्यमंत्रियों के साथ भी उड़ान भरी थी. अजित पवार के साथ यह उनका चौथा सफर था.
 

7

7/7

|

पिंकी के पिता शिवकुमार माली ने बताया कि हादसे से एक दिन पहले उनकी बेटी से बात हुई थी. पिंकी ने कहा था कि 'पापा,मैं कल सुबह अजित दादा पवार के साथ बारामती जा रही हूं. उन्हें वहां ड्रॉप करने के बाद मैं नांदेड़ चली जाऊंगी.' जिसके बाद पिता ने जवाब दिया 'ठीक है बेटा, सुबह बात करेंगे.' लेकिन अगली सुबह परिवार को फोन नहीं बल्कि टीवी के जरिए इस अनहोनी की सूचना मिली. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp