लखनऊ के ऑटो ड्राइवर राहुल की मॉडल पत्नी तन्नू के साथ जो हुआ वो आपके होश उड़ा देगा

अंकित मिश्रा

30 Jan 2026 (अपडेटेड: 30 Jan 2026, 01:47 PM)

लखनऊ में तन्नु सिंह ने मजाक में 'बंदरिया' कहे जाने के कारण कमरे में बंद होकर आत्महत्या कर ली. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

follow google news
1

1/6

|

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह मामला ऐसा है कि इसे सुनने के बाद आप भी किसी के साथ मजाक करने के पहले दो बार जरूर सोचेंगे. आपको बता दें की लखनऊ में तन्नु सिंह नाम की एक महिला ने खुदखुशी कर ली और ऐसा उसने इस्लिए किया क्योंकि उसके पति राहुल ने मजाक में उसे 'बंदरिया' कह दिया था. 
 

2

2/6

|

मृतका की बहन अंजली ने पुलिस को बताया कि परिवार सीतापुर में एक रिश्तेदार के घर से लौटा था. घर पहुंचने के बाद सभी कमरे में बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे. इसी दौरान राहुल ने तन्नु को मजाक में बंदरिया कहा, जिसमें उसकी बहन अंजली भी शामिल थी.
 

3

3/6

|

तन्नु को यह मजाक बुरा लगा और वह नाराज होकर दूसरे कमरे में चली गई. राहुल के अनुसार, वह बाहर से खाना लाने गया था. लौटने पर उसने साली अंजली से तन्नु को बुलाने को कहा लेकिन कमरा अंदर से बंद मिला. 
 

4

4/6

|

काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और आवाज देने के बाद जब कोई जवाब नहीं आया तो परिवार ने खिड़की से झांककर देखा. कमरे के अंदर तन्नु कपड़े के फंदे से लटकी हुई थी.  परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर तन्नु को नीचे उतारा और राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 
 

5

5/6

|

परिवार के मुताबिक,तन्नु और राहुल की मुलाकात लगभग चार साल पहले एक दोस्त के जरिए हुई थी और परिवार की सहमति से लव मैरिज की गई थी. राहुल पेशे से के ऑटो चालाक है और दंपति की कोई संतान नहीं थी. इसके अलावा तन्नु मॉडलिंग की शौकीन थी और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती थी.
 

6

6/6

|

इंदिरानगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल मृतका के मायके या ससुराल की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या आत्महत्या के पीछे केवल मजाक था या कोई और तनाव भी शामिल था.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp