फरवरी के पहले सप्ताह में बन रहा लक्ष्मी नारायण राजयोग, इन 4 राशियों के लोगों को मिलेगा खूब पैसा, शोहरत

यूपी तक

• 06:52 PM • 31 Jan 2026

फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में बुध-शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बन रहा है, जिसके प्रभाव से 4 राशियों को धन, तरक्की और शोहरत का बड़ा लाभ मिलने वाला है.

follow google news
1

1/8

|

फरवरी 2026 का पहला सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद मंगलकारी है. 6 फरवरी को कुंभ राशि में बुध और शुक्र की युति से 'लक्ष्मी नारायण राजयोग' का निर्माण हो रहा है, जो चार विशेष राशियों के लिए धन और शोहरत के द्वार खोलेगा.
 

2

2/8

|

जब बुद्धि के देवता बुध और सुख-संपदा के कारक शुक्र एक साथ आते हैं, तो लक्ष्मी नारायण राजयोग बनता है. 2 से 8 फरवरी के बीच बन रहा यह दुर्लभ संयोग जातकों के जीवन में आर्थिक समृद्धि और विलासिता लेकर आता है.
 

3

3/8

|

मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है. आय के नए रास्ते खुलेंगे. हालांकि खर्चों में थोड़ा इजाफा हो सकता है, लेकिन आपकी मजबूत कमाई बजट को बिगड़ने नहीं देगी.
 

4

4/8

|

व्यापारियों को इस दौरान उम्मीद से कहीं अधिक लाभ मिलने के संकेत हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी और अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तालमेल बेहतर होगा.
 

5

5/8

|

वृश्चिक राशि वालों के लिए फरवरी का पहला सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति को नई मजबूती देगा. नौकरीपेशा लोगों को सैलरी हाइक (Salary Hike) मिल सकती है, वहीं कारोबारियों की आय में भी रिकॉर्ड वृद्धि की संभावना है.
 

6

6/8

|

संपत्ति या जमीन-जायदाद से जुड़े फैसले आपके पक्ष में आएंगे. कामकाज के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभकारी सिद्ध होंगी और आपका आत्मविश्वास पुराने अटके हुए कार्यों को पूरा करने में मदद करेगा.
 

7

7/8

|

मकर राशि के लिए यह राजयोग पुराने निवेशों से शानदार लाभ दिलाने वाला है. आपकी सेविंग्स बढ़ेगी, जिससे मानसिक शांति मिलेगी. खर्चों पर आपका नियंत्रण रहेगा और कर्ज से जुड़ी टेंशन धीरे-धीरे खत्म होगी.
 

8

8/8

|

शनि की साढ़ेसाती के बावजूद, लग्न भाव में बन रहा यह राजयोग कुंभ राशि वालों को गुप्त धन या पैतृक संपत्ति दिला सकता है. जिस बड़े लक्ष्य के लिए आप वर्षों से मेहनत कर रहे थे, वह इस सप्ताह पूरा हो सकता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp