Ram Mandir: 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा, जानें भक्तों के लिए कब खुलेगा राम मंदिर?

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से तीन दिन पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया.

यूपी तक

• 02:48 AM • 20 Jan 2024

follow google news

Ram Mandir Update: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से तीन दिन पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया. काले पत्थर से बनी इस प्रतिमा की आंख पर पीले रंग के कपड़ा बांधा गया है. और प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला पहनाई गई है. यह प्रतिमा खड़ी मुद्रा में है. आपको बता दें कि अयोध्या स्थित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की नई प्रतिमा गुरुवार को गर्भगृह में रखी गई थी. 51 इंच की इस मूर्ति को मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाया गया है.

यह भी पढ़ें...

भक्तों के लिए कब खुलेगा मंदिर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होंगे, जिसके अगले दिन मंदिर जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठान पहले ही शुरू हो चुके हैं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा और 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है. मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह से पहले अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की लाइव कवरेज कहां और कैसे देखें

आपको बता दें कि आपकी अपनी प्रिय वेबसाइट www.uptak.in पर आप 22 जनवरी को दिन भर लाइव कवरेज देख सकते हैं. आपको 22 जनवरी के दिन यूपी तक के लाइव ब्लॉग पर पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे. साथ ही पूरे विश्लेषण के साथ रिपोर्ट्स भी मिलेंगी. डिटेल रिपोर्ट्स के अलावा आप उस दिन की सभी रोचक खबरों से भी रूबरू हो सकेंगे. साथ ही आप हमारे यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/@UPTakofficial) पर जाकर भी लाइव कवरेज देख सकते हैं. यह भी बता दें कि यूपी Tak के X (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक पेज पर भी आपको समारोह से जुड़ीं जानकारियां मिलती रहेंगी.

    follow whatsapp