Taj Mahal Lapka gang: आगरा के ताजमहल घूमने आने वाले देसी और विदेशी सैलानियों के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने लपकों/अवैध गाइडों पर अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. इन लपकों पर आरोप है कि ये पर्यटकों को फर्जी गाइड बनकर ठगते थे, जबरन दुकानों और एंपोरियम में घुसाकर महंगे दामों पर खरीदारी करवाते थे, और कई बार मारपीट व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में भी शामिल पाए गए हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस कमिश्नरेट आगरा के निर्देश पर थाना पर्यटन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ताजमहल के आसपास सक्रिय सात ऐसे लपकों को दबोचा है जो लगातार सैलानियों की छवि खराब करने में जुटे थे. इनकी गिरफ्तारी आगरा के पर्यटन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है.
गिरफ्तार लपकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- केसरु पुत्र सौजन सिंह (धंधूपुरा, थाना ताजगंज)
- जीशान पुत्र इश्तियाक (ईदगाह कॉलोनी, थाना हरीपर्वत)
- साजिद पुत्र जलीलुद्दीन (लोहामंडी, थाना नाई की मंडी)
- वसीम पुत्र सलीमुद्दीन (शेखीपुरा, थाना सदर)
- शाहरूख पुत्र रईसुद्दीन (हल्लूसद्दो, थाना ताजगंज)
- गुड्डू उर्फ एजाज पुत्र हनीफ (बिहारी बाग, थाना ताजगंज)
- मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद जहीर (बैरम नगर, थाना ताजगंज)
जल्द यहां मंदिर बनाने का सपना पूरा होगा...कौन है गौरव चौहान जिसने किया ताजमहल में मुमताज की कब्र पर गंगाजल चढ़ाने का दावा?
इन सभी पर यह आरोप है कि ये पर्यटकों का पीछा करते, उन्हें भ्रमित कर ताजमहल में घुसने से पहले ही रोक लेते और अपने ‘गाइड’ या दुकानों के चक्कर में डाल देते. कई बार पर्यटकों से ऊंची आवाज़ में बहस कर माहौल भी खराब करते थे.
थाना पर्यटन की पुलिस ने सभी को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटन को सुरक्षित बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
हैदराबाद के प्रिंस याकूब टुसी ने खुद को बताया ताजमहल का 'असली मालिक', औरंगजेब से क्या है इनका कनेक्शन
आगरा पुलिस का कहना है कि ‘ताजमहल आने वाला हर पर्यटक हमारे देश की छवि देखता है, ऐसे में किसी भी तरह की गुंडागर्दी या लपकापन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
ADVERTISEMENT
