Mahakumbh Viral Girl Monalisa: मध्य प्रदेश के खंडवा से प्रयागराज के महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली मोनालिसा का अकाउंट हैक हो गया है. यह खबर उसने खुद X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है. मोनालिसा ने पोस्ट कर बताया कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब उसका नियंत्रण नहीं है. वह अब जल्द ही एक नया अकाउंट बनाएगी.
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जहां लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं, वहां एमपी के खंडवा से मोनालिसा माला बेचने आई है. फिलहाल, सुरक्षा कारणों की वजह से वह महाकुंभ से वापस अपने घर चली गई है. इस बीच मोनालिसा ने बताया है उसका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है.
मोनालिसा ने X पर लिखा, "दोस्तों मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है. बहुत जल्दी ही दूसरा एकाउंट बनाऊंगी. हम बोल भी क्या सकते हैं, उम्मीद है कि वापस मिल जाएगा."
वहीं, वीडियो जारी कर मोनालिसा ने कहा कि उसकी इच्छा थी कि वह इंस्टाग्राम से कुछ पैसे कमाए, लेकिन उसे भी हैक कर लिया गया है. ऐसे में उसे अब समझ नहीं आ रहा कि क्या करना चाहिए. पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन मोनालिसा ने कहा है कि वह इस परेशानी का जल्द समाधान निकालेगी.
ADVERTISEMENT
