UP Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला चरण दर चरण कांटे का होता जा रहा है. पीएम मोदी से लेकर अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत तमाम दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं पांचवे चरण से पहले पीएम मोदी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा पर खुलकर हमला किया.
ADVERTISEMENT
विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में चुनावी रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने सीएम योगी के बुलडोजर मॉडल का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग मुझे गाली देते रहते हैं लेकिन उनकी गाली में इतनी ताकत नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'सपा-कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुकी है और मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है.'
सपा-कांग्रेस को दी ये सलाह
पीएम मोदी ने आगा कहा कि, पहली बार वोट करने वाले युवाओं को तो पता भी नहीं होगा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं. ऐसा सिर्फ आपके एक वोट के कारण हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि, 'यहां सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है. वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है. इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं. सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. अरे जरा योगी जी से ट्यूशन लो, बुलडोजर कहां चलवाना है और कहां नहीं चलाना है. मुझे चिंता है क्योंकि इनका ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है.'
ADVERTISEMENT
