तस्वीरों में जानिए कौन हैं प्रिया सरोज, जिन्हें अखिलेश ने मछलीशहर से दिया लोकसभा टिकट?

यूपी तक

14 Apr 2024 (अपडेटेड: 14 Apr 2024, 02:51 PM)

समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी. मछलीशहर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है.

UPTAK
follow google news

1. समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी. सपा की इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. 

यह भी पढ़ें...

2. मछलीशहर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है.

3. प्रिया सरोज के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है.

4. फिलहाल प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं.

5. बता दें कि प्रिय के पिता तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक सैदपुर और मछली शहर लोकसभा से सांसद चुने गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त मिली और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

6. 2022 के विधानसभा चुनाव में तूफानी सरोज केराकत सुरक्षित विधानसभा से विधायक चुने गए.

    follow whatsapp