मथुरा सीट से हेमा मालिनी के खिलाफ इस ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर को खड़ा कर सकती है कांग्रेस

यूपी तक

30 Mar 2024 (अपडेटेड: 30 Mar 2024, 04:40 PM)

कांग्रेस मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह को खडा़ कर सकती है. माना जा रहा है कि जल्द ही विजेंद्र सिंह के नाम का ऐलान हो सकता है.

Hema Malini

hema malini

follow google news

Mathura Lok Sabha: लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी दल काफी एक्टिव हैं. राजनीतिक दलों द्वारा लगातार अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया जा रहा है. अब इसी क्रम में कांग्रेस मथुरा लोकसभा सीट पर बड़ा दांव चल सकती है. दरअसल मथुरा लोकसभा उत्तर प्रदेश की ‘हॉट’ सीट में शामिल हैं. यहां से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी पिछले 2 बार से सांसद हैं. इस बार कांग्रेस इस सीट से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ बॉक्सर विजेंदर सिंह को खड़ा कर बड़ा दाव चल सकती है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि कांग्रेस मथुरा लोकसभा सीट से ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह को उतार सकती है. सियासी गलियारों में इसकी काफी चर्चाएं की जा रही है. माना जा रहा है कि अंदर खाने कांग्रेस ने विजेंदर सिंह को मथुरा से खड़ा करने का मन बना लिया है. अब सिर्फ ऐलान करना बाकी है. अगर कांग्रेस विजेंदर सिंह को मथुरा से उतारती है, तो मथुरा लोकसभा की सियासी लड़ाई काफी दिलचस्प हो सकती है. 

विजेंद्र सिंह

2014-2019 चुनाव में एकतरफा जीती थी हेमा मालिनी

साल 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार हेमा मालिनी को मथुरा लोकसभा सीट से टिकट दिया था. इस चुनाव में हेमा मालिनी के खिलाफ आरएलडी के जयंत चौधरी भी मैदान में खड़े हुए थे. मगर इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी के आगे किसी की एक ना चली. इस चुनाव में हेमा मालिनी ने जयंत चौधरी को 3 लाख 30 हजार से अधिक वोटों से हराया था. 

साल 2019 लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने हेमा मालिनी को मथुरा से फिर टिकट दिया था. इस बार भी हेमा मालिनी का जादू खूब चला था. इस बार भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने आरएलडी उम्मीदवार को 2 लाख 94 हजार मतो से हराया था.

    follow whatsapp
    Main news