CISCE ISC, ICSE 10th-12th Results 2025 Out: आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज यानी 30 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के नतीजे घोषित किए हैं. छात्र अब अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइटों cisce.org और results.cisce.org पर जाकर डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं. परीक्षा में शामिल सभी छात्र रोल नंबर और यूनीक आईडी की मदद से अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही स्कूल लॉगिन के ज़रिए भी मार्कशीट एक्सेस की जा सकती है.
ADVERTISEMENT
रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स:
- सबसे पहले cisce.org पर जाएं.
- ICSE या ISC रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर या UID दर्ज करें.
- 'Submit' पर क्लिक करें- परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
ये है मार्कशीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
- results.cisce.org पर जाएं.
- UID और अनुक्रमणिका संख्या दर्ज करें.
- 'Show Result' पर क्लिक करें और रिजल्ट डाउनलोड करें.
- मार्कशीट का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
गौरतलब है कि ICSE की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च तक और ISC की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 के बीच हुई थीं.
ADVERTISEMENT
